रील की सनक ने युवाओं को अपने आगोश में जकड़ लिया है, सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए युवा अपनी जान जोखिम में डालकर रील बना रहे हैं, जिसमें उनकी जिंदगी भी तबाह हो सकती है,युवक इस दौरान हरकते करके कानून को भी हाथ में ले रहे हैं। इसी प्रकार का दो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक अलग-अलग स्थान पर ट्रेन से आँख मिचौली करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो में हैरान करने वाले कारनामे नजर आ रहे हैं, दोनों वीडियो इन दोनों इंटरनेट पर ट्रेंडिंग में है। दोनों वीडियो में युवक अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो बनाने वाले युवक ने रील बनाने के लिए न सिर्फ अपनी जिंदगी से खिलवाड़ किया है, बल्कि उन्होंने रील बनाने के चक्कर में कानून को भी हाथ में लिया है। वायरल वीडियो की क्राइम जंक्शन पुष्टि नहीं करता है, वीडियो कहां और किसके द्वारा बनाया गया इस आशय की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।
ट्रेन को रोकने की कोशिश: एक वीडियो में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने युवक खड़ा होकर जैसे उसको रोकने की कोशिश करता है। यहां ट्रेन की रफ्तार देखने से स्पष्ट हो रहा है कि जहां इस वीडियो को शूट किया गया है, वह रेलवे क्रॉसिंग किसी रेलवे स्टेशन के बहुत नजदीक बना हुआ है। वीडियो में ट्रेन की रफ्तार बहुत धीमी दिखाई पड़ रही है, वही ट्रेन के सामने खड़े युवक को फटकार लगाने के लिए लोको पायलट अपनी सीट से उठकर बाहर निकल आता है, लेकिन तब तक युवक रेलवे ट्रैक को खाली करके आगे बढ़ जाता है।
ट्रेन के सामने लेट गया युवक: वायरल ऐसे ही एक वीडियो में रेलवे ट्रैक पर युवक धीमे-धीमे चल रहा होता है, अचानक से वह रेलवे ट्रैक के बीच में लेट जाता है, जिसके ऊपर से तेज रफ्तार ट्रेन गुजर जाती है। ट्रेन के गुजरने के बाद युवक रेलवे ट्रैक पर वापस उठकर खड़ा होकर अपने विजय की मुद्रा में हाथ उठाता है, युवक को रेलवे ट्रैक से उठने के लिए ट्रेन के गुजरने के बाद वीडियो शूट करने वाले युवक के द्वारा आवाज दिया जाता है जिससे स्पष्ट है कि जानबूझकर के रील बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डालकर युवक रेलवे ट्रैक पर लेट गया था।
रील के लिए कुछ भी, रील बनाने के दो वीडियो नेट पर वायरल, दोनों ने जान जोखिम में डालकर बनाई रील, रील के नाम पर जिंदगी से गजब तमाशा, वीडियो लोकेशन अज्ञात pic.twitter.com/f0TlRUkVOf
— crime junction (@crimejunction) December 4, 2024
दोनों वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वायरल वीडियो कहां का है, और किसके द्वारा शूट किया गया है, वीडियो में दिखने वाले युवक कौन है इस आशय की पुष्टि नहीं हो सकी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ