गोंडा:मनकापुर में आग लगने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे परिवार के छ लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग उन्हें गंभीर दशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला मुख्यालय के लिए रेफर दिया।
रविवार सोमवार की रात मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव के मजरे बेलगडिया में रहने वाले बालमुकुंद पुत्र मुनीम अपने परिवार के साथ सो रहे थे, इसी दौरान अचानक से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे ढाई वर्ष के मासूम, दो महिलाएं समेत छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ब्लास्ट की आवाज से अपने-अपने घरों में सो रहे ग्रामीण चौंक पड़े। मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
अज्ञात कारणों से हुआ हादसा: बताया जाता है कि घरवाले भोजन के उपरांत सो गए थे, इसी दौरान अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई, जो सुलगते हुए किचन तक पहुंच गई। जिससे खाना बनाने के लिए रखे हुए सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।
आग से अनजान रहे परिजन: बताया जाता है कि बालमुकुंद अपने परिवार वालों के साथ टीन के मकान में सो रहे थे, इस दौरान आग कब लग गई इस बात की किसी को खबर नहीं हो सकी। सिलेंडर के ब्लास्ट होने से जोरदार धमाका होते ही घायल होने के बाद आग की जानकारी हुई।
मासूम सहित छः घायल: सिलेंडर ब्लास्ट होते ही टीन का मकान हवा में उड़ कर जमीन पर पहुंच गया, जिसमें 62 वर्षीय बालमुकुंद, 25 वर्षीय सोहन, 22 वर्षीय यशोदा, 20 वर्षीय कुमारी ज्योति, 18 वर्षीय रोहित और ढाई वर्षीय मासूम राजवीर घायल हो गए।
तीन लखनऊ रेफर: ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गोंडा के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय पर यशोदा, राजवीर और ज्योति के हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।
गृहस्थी जलकर खाक: ब्लास्ट होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया था।
राजस्व विभाग ने लिया जायजा: घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल निर्मल कुमार ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया गया है, उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ