Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एक्सीडेंट के बाद पलट कर सड़क पर फिसलती रही मारुती कार, सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई घटना, वीडियो देखकर होगी हैरानी



उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दुर्घटना के बाद मारुति वैन पलट कर घसीटते हुए सड़क पर दूर तक चली गई। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वैन के सड़क पर पलट कर घसीटते ही सड़क धुआं धुआं हो गया। देखने में ऐसे लगा कि धुएं का गुबार उठ रहा है। हादसे का वीडियो अब सामने आया है। जिसे देखकर लोग आश्चर्य प्रगट कर रहे हैं।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के शाम लगभग 4 बजे जिले के सैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाजी पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार मारुति वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन पलटने के बाद में उसी रफ्तार से सड़क पर चारों पहिए ऊपर करके फिसलती रही। जिससे आसपास में हड़कंप मच गया, पेट्रोल पंप के पास मौजूद लोगों ने पहुंचकर कार सवार लोगों की मदद की।

कुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु: बताया जाता है कि औरैया जिले की रहने वाली अनीता अपने परिवार के साथ कुंभ मेले में स्नान करके वापस अपने घर जा रही थी तभी उनकी गाड़ी में एक तेज रफ्तार टीयूवी कार ने ठोकर मार दिया। दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में होने के कारण ठोकर लगते ही मारुति वैन चलते हुए पलट कर सड़क पर स्लिप करते हुए कुछ दूर तक चली गई। हादसा होते ही कार के आसपास पूरा सड़क धुएं के गुबार से भर गया। हादसा होते हो बचाव के लिए आगे बढ़े लेकिन धुआं उठता देख वापस भागने लगे, जैसे ही धुआं हल्का पड़ा लोगों ने पहुंच कर मदद की। 

घायल हुए लोग:घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मारुति वैन से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है।



बोले इंस्पेक्टर: मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे