Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाबा बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान देकर मचाया तहलका, प्रयागराज महाकुंभ के मृतकों को लेकर बोल गए बाबा



प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या को हुए भगदड़ के बाबत बाबा बागेश्वर के महंत का विवादित बयान सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहा है। बाबा बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं के मौत पर विवादित बयान देकर सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है। प्रयागराज में श्रद्धालुओं की मौत को बाबा बागेश्वर धाम के महंत ने मोक्ष बताया है। 
बता दें कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में संगम घाट पर स्नान करने को लेकर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की दब कुचलकर असमय मौत हो गई थी। जिससे मृतकों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, मृतकों के परिजनों का अपनों को खोने का दर्द अभी खत्म भी नहीं हुआ था उससे पहले बाबा बागेश्वर धाम के महंत का विवादित बयान सामने आ गया। जिसकी अब सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है।
घटना की निंदा: बाबा बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ प्रयागराज में हुए दर्दनाक हादसे को विचित्र निंदनीय बताते हुए अफसोस जाहिर किया।


वायरल वीडियो: बाबा बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने कहां कि हम कमेंट पढ़ रहे थे, कुछ लोगों ने हमें फोन भी किया, कुछ कम्युनिस्ट बुद्धि के लोग हमारे मित्र हैं, वह हमसे जुड़े हुए हैं, फोन करके कह रहे थे कि बाबा अब क्या करोगे?पर्ची खोलोगे? हमने कहा बिल्कुल खोलेंगे, वह हमारे मित्र हैं बहुत अच्छे! मित्र ने कहा कि इतने महात्मा, इतने साधु, इतने तपी, फिर भी इस घटना पर आपका क्या विचार है? बाबा बागेश्वर धाम ने इसी बाबत अपना विचार रखते हुए कहा कि प्रतिदिन देश में लोग मर रहे हैं, कुछ दवा के बिना मर रहे हैं, कुछ स्वास्थ्य के व्यवस्था से मार रहे हैं, निश्चित रूप से यह जो घटना हुई है वह निंदनीय हुई है, बहुत विचित्र हुई है। पर एक बात बोलेंगे यह महा प्रयाग है! मृत्यु सबकी आनी है, एक दिन मरना सबको है, पर कोई गंगा के किनारे मारेगा, तो वह मरेगा नहीं मोक्ष पाएगा! यहां मरे नहीं है कोई, हां असमय चले गए तो दुख है, पर जाना सबको है, हां यह अलग है कि कोई 20 साल बाद जाएगा, कोई 30 साल बाद जाएगा। हमें भी जाना है तुम्हें भी जाना है, वो असमय चले गए तो इस बात का दुख है, लेकिन उनकी मृत्यु नहीं हुई है सच कहें तो उनको मोक्ष मिला है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे