उत्तर प्रदेश के एटा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। मामले में मृतका के परिजनों ने हत्या कर के शव को फांसी के फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैथरा थाना क्षेत्र के लालपुर जहांगीराबाद में विवाहिता की फांसी के फंदे से लटक कर मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ स्थानीय पुलिस में शिकायती पत्र दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
6 माह पहले हुई थी शादी: औरैया जिले के सालिल थाना क्षेत्र करचला गांव के रहने वाले राजेश कुमार की 24 वर्षीय बेटी अंजली सक्सेना का 6 माह पहले जैथरा थाना क्षेत्र के लालपुर जहांगीराबाद में रहने वाले विनीत सक्सेना से विवाह हुआ था। अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर पिता राजेश ने बेटी को दुल्हन बनाकर भेजा था। राजेश ने बेटी को विदा करते समय उम्मीद जताई थी कि अब अंजली विनीत सक्सेना के घर में रानी बनकर रहेगी। लेकिन शादी के चंद दिनों बाद ही उसके अरमानों पर पानी फिरता हुआ नजर आया।
दहेज उत्पीड़न का आरोप: मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल और नकदी की मांग करने लगे, मांग नहीं पूरी कर पाने की स्थिति में अंजली को प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुराल वालों की मांग ना पूरा कर पाने के कारण रविवार के रात में अंजलि की गलाघोट कर हत्या कर दी गई।
जांच जारी: मामले में एटा पुलिस का कहना है कि जैथरा थाना क्षेत्र में महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में जानकारी मिलते ही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। स्थानीय पुलिस में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ