Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

संदिग्ध परिस्थितियों में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी सगी बहनों की मौत का मामला, अंतिम संस्कार के बाद शुरू हुई जांच



उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया। मामला सोशल मीडिया के जरिए पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू हो गई है। 

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक फुगाना थाना क्षेत्र अंतर्गत शागड़ी गांव की रहने वाली सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस मामले के जांच में जुटी है।

मोबाइल को लेकर विवाद: सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि एक सप्ताह दोनों बहनों में मोबाइल को लेकर घर में घमासान हुआ था, बहनों ने मोबाइल की मांग की थी, तब पिता ने आर्थिक स्थिति का हवाला दिया था। इसके बाद दोनों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।जिससे दोनों बहनों की मौत हो गई।

नेशनल कबड्डी खिलाड़ी: बताया जाता है कि शौकीन गोस्वामी की दोनों पुत्रियां मनीषा व काजल दोनों बहने नेशनल कबड्डी खिलाड़ी रह चुकी हैं। दोनों ने नेशनल यूथ गेम्स में भी प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया था। 

वायरल खबर को संज्ञान: संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों बहनों की मौत की बात सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो गई। जिसमें कहा गया कि मोबाइल को लेकर हुए विवाद के कारण नेशनल कबड्डी खिलाड़ी सगी दो बहनों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने मामले में पुलिस को बिना सूचना दिए सगी बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया। वायरल खबर को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

बोले एसपी: मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक ने X मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से फुगाना थाना क्षेत्र के गड़मलपुर सागड़ी गांव की रहने वाली सगी बहनों की मृत्यु के उपरांत पिता शौकीन के द्वारा अंतिम संस्कार किए जाने जानकारी होने पर, वायरल खबर को संज्ञान लिया गया है, जिसमें किसी अनहोनी की आशंका जताई गई है,फुगाना पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे