Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग के बैरियर से टकराई ट्रैक्टर ट्राली, विद्युत तार पर टूट कर गिरा बैरियर, हुई कार्यवाही



गोंडा:मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग 245 स्पेशल पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया, गन्ना उतार कर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रेलवे क्रॉसिंग के बैरियर से टकरा गई। जिससे बैरियर टूट कर रेलवे के हाई टेंशन लाइन पर टिक गया। रेलवे फाटक का बैरियर हाई टेंशन लाइन को छूते ही स्पार्किंग करते हुए चिंगारियां निकलाने लगा। जिससे रेलवे विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गई। इस दौरान रेलवे आवागमन लंबे समय तक बाधित रहा।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात लगभग 11:15 बजे गन्ना लादने वाले ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रेलवे गेट के फाटक से टकरा गई। जिससे रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटकर OHE वायर के सहारे लटक गया। विद्युत तार से बैरियर के छूते ही जोर-जोर से चिंगारियां निकलने लगी। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुआ। मामले में गेटमैन के सूचना पर रेलवे पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

खुले गेट में टकराई ट्राली: बताया जाता है कि रात के लगभग 11:15 बजे रेलवे क्रॉसिंग का फाटक खुला हुआ था, इसी दौरान गन्ना बेचकर लौट रही ट्रैक्टर के ट्राली में गन्ना के सपोर्ट के लिए लगाया गया लकड़ी का खूंटा रेलवे बैरियर में फंस गया। ट्रैक्टर चालक जब तक ट्रैक्टर पर काबू पाया तब तक बैरियर टूटकर रेलवे के विद्युत लाइन पर गिर गया। 

कई ट्रेन हुई प्रभावित: रेलवे पुलिस के मुताबिक रेलवे विद्युत लाइन पर बैरियर गिरने से सिग्नल पैनल केबल गेट से लेकर स्टेशन तक शॉर्ट सर्किट से जल गया। जिससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया। कई ट्रेन लंबे समय तक लेट हो गई, जिससे गाड़ी संख्या 12566- 60 मिनट, 00448-30 मिनट, 11123- 30 मिनट, 15113 - 30 मिनट, 2558-30 मिनट, 04654-20 मिनट, 05012 - 20 मिनट, वही अप साइड से 12557- 25 मिनट, BCN- 60 मिनट, 2555 - 30 मिनट, 20104- 60 मिनट, 19038- 30 मिनट, 15005- 25 मिनट विलंब हुई।

बोले इंस्पेक्टर:मनकापुर आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि गेटमैन से सूचना मिली थी कि गेट खुला हुआ था उसी समय ट्रैक्टर ट्राली ने गेट के बूम बैरियर को तोड़ दिया। जिसे TRD और OHE वायर कर्मचारियों के द्वारा व्यवस्थित किया गया है, गेटमैन के शिकायत पर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अंबरपुर गांव के रहने वाले ट्रैक्टर चालक प्रेम शंकर पुत्र वर्षा नाथ के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे