उत्तर प्रदेश में गोंडा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है बाइक लिफ्टर गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही से 17 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय रवाना कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले की वजीरगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग करके दो बाइक लिफ्टर को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर 17 मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपी मोटरसाइकिल की चोरी करके गांव देहात में भोले भाले लोगों को बेचकर फुर्र हो जाते थे।
टिकरी मोड पर हुई गिरफ्तारी: वजीरगंज थाना अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे, इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए।तब टिकरी मोड तिराहे के पास वाहन चेकिंग करने के उद्देश्य से रोक कर पूछताछ की गई, व गाड़ी से संबंधित कागजात मांगे गए, जिसका संदिग्ध जवाब नहीं दे सके, इसके बाद दोनों संदिग्धों मोटरसाइकिल सहित पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया, दोनों ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कटरा गांव के मजरे अहिरन पुरवा गांव के रहने वाले बब्बन यादव पुत्र सहाय यादव और विकास यादव पुत्र मुनिराज यादव है। आरोपियों से गाड़ी के बाबत पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह चोरी की बाइक है।
टिकरी जंगल में 15 बाइक: आरोपियों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने टिकरी जंगल के अंदर से 15 मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को छुपाने के लिए जंगल के भीतर लगी झाड़ियों और गड्ढों का लाभ उठाते थे।
अंतर्जनपदीय गिरोह: पकड़े गए दोनों आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो गोंडा बस्ती अयोध्या सहित अन्य जनपदों में घूम कर मोटरसाइकिलों की चोरी करता है। मोटरसाइकिल के नंबर प्लेटों को बदलकर गांव देहात में अपनी मोटरसाइकिल बताते हुए बेंच देता है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में वजीरगंज थाना अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों शातिर चोरों से कुल 17 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना किया गया है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास है, जनपद सहित पड़ोस के जनपद में भी मुकदमे दर्ज हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ