Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...आर्य वीर दल द्वारा वृहद कार्यक्रम के संबंध में बैठक



अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के ओम भवन सत्संग हॉल में गुरुवार को देवीपाटन मंडल के आर्य वीरों की एक बैठक आयोजित की गई ।

आर्यवीर दल देवीपाटन मंडल संचालक चंद्र केतु आर्य ने 20 फरवरी को बताया कि इस वर्ष जहां महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती का समापन हो रहा है, तो वही आर्य समाज स्थापना का 150 वां वर्ष आरंभ हो रहा है । इसके उपलक्ष्य में देवीपाटन मंडल में वृहद कार्यक्रम तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत 23 मार्च 2025 को आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आचार्य पंकज अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर बलिदानी पार्क बलरामपुर में बलरामपुर के संतों, जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की दिव्य उपस्थिति में नव वर्ष उत्सव यज्ञ का शुभारंभ कराएंगे । वहीं गुरुकुल श्रावस्ती विद्या विद्यालय में प्रान्त से आए हुए प्रशिक्षकों की देखरेख में 200 आर्य वीरों का प्रशिक्षण प्रारंभ कराएंगे । दोनों कार्यक्रमों का समापन 29 मार्च 2025 को कर दिया जाएगा । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी कमिश्नरी तथा जिला संचालकों सहित संपूर्ण भारत देश तथा नेपाल देश के आर्यवीर पहुंचेंगे । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को श्रावस्ती गुरुकुल से बलिदानी पार्क बलरामपुर तक 21 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली जाएगी । यात्रा में एक सचल यज्ञशाला की भी व्यवस्था रहेगी, जिसमें लगातार वेद मंत्रो से आहुतियां डाली जाएगी जिसकी पूर्णाहुति बलिदानी पार्क में होगा । देवी पाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल "सुशील" शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे । 21 किलोमीटर की ऐतिहासिक शोभायात्रा मार्ग में 21 स्वागत स्थल बनाए जाएंगे, जहां पर वहां की मातृशक्ति तथा स्वागत टीम के सदस्यों द्वारा आहुतियां डाली जाएगी । साथ ही शौर्य प्रदर्शन कर रहे आर्य वीरों का पुष्प वर्षा तथा सूक्ष्म जलपान द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जाएगा । गुरुकुल द्वार पर विधायक राम फेरन पांडे, कटरा चौराहा पर सांसद राम शिरोमणि वर्मा, श्रावस्ती चौराहा पर दिलीप कुमार मिश्रा, घुघुलपुर चौराहा पर पूर्व सांसद विनय कुमार पांडे, गिद्धरैयाँ तहसील पर प्रधान संगठन एवं 71 क्षेत्र के ब्राह्मण, हरिहरगंज में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्र, थाना कोतवाली देहात पर पुलिस विभाग के प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट मोड पर राम नरेश त्रिपाठी, जगदंबिका प्रसाद मिश्रा तथा आनंद तिवारी, वी टी एम हॉस्पिटल मोड धुसाह में डॉ. प्रांजल त्रिपाठी, बलरामपुर तहसील गेट पर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, पेट्रोल पंप पर गैंसड़ी विधायक राकेश यादव, पहलवारा श्याम विहार कॉलोनी मोड पर डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव, पीपल तिराहा पर पतंजलि योग समिति संचालक अजय कुमार मिश्रा, वीर विनय चौक पर हनुमानगढी महंत महेंद्र दास जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर आरती तिवारी तथा आईएएस गुरू डा. डीपी वाजपेई , पूरब टोला चौकी पर कोतवाली नगर पुलिस, रघुनाथ अग्रवाल तथा प्रभात कुमार जायसवाल, पुराना चौक पर पूर्व मंत्री हनुमत सिंह, अतुल सर्राफ तथा सुनील कसेरा, मेजर चौराहा पर पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह, संघ कार्यालय पर आरएसएस एवं शिशु मंदिर परिवार, एमएलके डिग्री कॉलेज दक्षिणी गेट पर प्राचार्य एवं स्टाफ, बड़ा पुल चौराहा पर सदर विधायक पलटू राम और अंत में बलिदानी पार्क के निकट स्थित सभा स्थल पर नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा । इसके बाद आर्य वीरों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा । सभी यजमानों को आर्य वीर दल की ओर से "स्वागत किट" भेंट करके यज्ञ में आहुति देने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है । यजमानों को स्वागत किट से प्राप्त निमंत्रण अक्षत व पीले अक्षत" को अपने छत पर डालकर पक्षियों को खिलाना है । ओम ध्वज को अपने घर के सबसे ऊंचे स्थान पर फहराना है । ओम टोपा को पूजा उपासना में अपने सिर पर धारण करना है। महापुरुषों का चित्रांकित निमंत्रण पत्र" अपनी पूजा स्थान पर रखना है और उनके चरित्र को धारण करके अपने जीवन को सफल बनाना है । हवन सामग्री में अपने घर से घी और पंचमेवा मिला कर शोभायात्रा के दिन सचल यज्ञशाला के प्रज्वलित हवन कुंड में आहुति देना है । जनवरी में न बौराएंगे, अपना नववर्ष मनाएंगे, दारू ना हाथ लगाएंगे, हवन पूजन से नव वर्ष मनाएंगे, दारू से गंदा होता मन, हवन से शुद्ध होता पर्यावरण, अब हम अंग्रेजों के नहीं गुलाम, जनवरी से हमारा क्या अब काम उद्घोष के साथ बैठक समाप्त हुआ ।बैठक में विनोद आर्य, संतोष आर्य, दिलीप आर्य, करन आर्य, सत्य प्रकाश आर्य, अरुण आर्य, अशोक आर्य सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे