उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ग्राम प्रधान के बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई, घटना की जानकारी मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर तैनात हो गई। परिजनों में रो-रो कर कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के देर शाम खखरेरू थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में प्रधान के लड़के की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
पुरानी रंजिश में हत्या: बताया जाता है कि प्रधान का लड़का मतेश सोनकर मार्केटिंग करने के लिए बाइक से बाजार गया हुआ था, वहां से वापस लौट कर घर जा रहा था, इसी दौरान घात लगाए बैठे विपक्षी ने हमला बोल दिया।
सिर में मारी गोली: बताया जाता है कि बाइक सवार मतेश विपक्षी के मौजूदगी वाले स्थान से आगे बढ़ गया था, तभी विपक्षी ने पीछे से फायर कर दिया, सिर में गोली लगने से प्रधान पुत्र की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई।
कई थानों की पुलिस तैनात: हत्या की जानकारी होते ही आसपास के तमाम लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, मामले में स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया, दिनदहाड़े हुई वारदात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ धाता और किशनगंज थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, महज कुछ ही देर में पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
प्रेम प्रसंग बनी रंजिश: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव वालों की माने तो मृतक आरोपी की पत्नी को प्रेम प्रसंग में लेकर रफू चक्कर हो गया था, कुछ दिनों बाद दोनों वापस पहुंचे थे। जिसके लिए गांव में पंचायत भी बैठाई गई थी, इसके बाद महिला अपने पति के पास चली गई थी, उधर मामले में महिला के पति ने मुकदमा भी दर्ज कराया था। ग्रामीणों की माने तो इसी वजह से दोनों में दुश्मनी हो गई थी, इसी वजह से हत्या की घटना हुई है, हालांकि पुलिस पूरे मामले को देखते हुए जांच में जुटी हुई है। जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने अपनी पत्नी के जरिए फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था।
क्या कहती है पुलिस:मामले में फतेहपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि खखरेरू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ