उत्तर प्रदेश के गोंडा में मालगाड़ी से कट कर चचेरे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई, मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजने के उपरांत पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना को लेकर लोग तमाम कयास लग रहे हैं, घटना के कारणों रहस्य बरकरार है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इटियाथोक थाना क्षेत्र के गोंडा बलरामपुर रेल खंड स्थित तिन्ना तारी गांव के पास सोमवार को तड़के मालगाड़ी के चपेट में आने से चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सुभागपुर रेलवे स्टेशन का मेमो: बताया जाता है कि बलरामपुर के तरफ से गोंडा के तरफ मालगाड़ी आ रही थी इसी दौरान तिन्ना तारी गांव के पास स्थित समपार फाटक संख्या 154(सी) से करीब 700 मीटर के आसपास अचानक से मालगाड़ी के सामने युवक और युवती के आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुभागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद लोको पायलट ने घटना के बाबत रेलवे स्टेशन पर अवगत कराया। सुभागपुर रेलवे स्टेशन के सूचना पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने जांच पड़ताल किया। दोनों मृतकों का शव क्षति विक्षति हो गया था।
मृतकों की पहचान: दोनों मृतकों की पहचान इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव के मुजरे खिरौरा शहबाज गांव के रहने वाले 30 वर्षीय जयसराम और 20 वर्षीय निशा के रूप में हुई है। दोनों आपस में चचेरे भाई-बहन बताए जा रहे हैं।
परिजनों में मचा कोहराम: घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।
ट्रक ड्राइविंग करता था मृतक: बताया जाता है कि मृतक जैसराम ट्रक ड्राइविंग का काम करता है। अपनी ड्यूटी से वह 2 दिन पहले घर आया था। अचानक रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंच गया यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। वही मृतका की मां वर्तमान में बीमार चल रही है, मृतका की मां इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है। इधर बेटी ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
ट्रेन ट्रैक पर पहुंचने का रहस्य बरकरार: चचेरे भाई-बहन अपने घर से तड़के रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचे यह रहस्य अभी बरकरार है, हालांकि चचेरे भाई-बहन के मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं, लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है।
बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 3:00 मालगाड़ी की चपेट में आने से दो व्यक्तियों के मौत की सूचना मिली। पंचायतनामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की पहचान हो गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ