अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अगरहवा में स्थापित पब्लिक सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज का 21वां वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को आयोजित किया गया । वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया ।
17 फरवरी को पब्लिक सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज अगरहवा लुचुईया में वार्षिक उत्सव एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री पूर्व सांसद वर्तमान श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ओपी मिश्रा पूर्व प्राचार्य बसंत लाल इंटर कॉलेज तुलसीपुर, जीएस पाल पूर्व प्राचार्य बी ए वी इंटर कॉलेज, अखिलेश्वर तिवारी वरिष्ठ पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया, राम कुमार मिश्रा दूरदर्शन एवं आकाशवाणी, कृष्ण कुमार गिहार प्रदेश अध्यक्ष गिहार समाज, गौ रक्षक रविंद्र कमलापुरी, डॉक्टर सुनील चौधरी सांसद प्रतिनिधि, मनमोहन चौधरी, अर्जुन उपाध्याय, प्रबंधक आर एल शांति पब्लिक इंटर कॉलेज श्रीनगर रोशन लाल शुक्ला, शेरावाली शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी, अपूर्व सिंह युवा नेता भारतीय जनता पार्टी, राजकुमार जायसवाल प्रदेश संरक्षक उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक संघ बलरामपुर व पुनीत मिश्रा ने मेधावियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलन वी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रबंधक श्रवण कुमार शुक्ला ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया । विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना के उपरांत स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया ।
छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसकी खूब सराहना की गई । तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नन्हे मुन्ने बच्चों तथा विभिन्न कक्षाओं की छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से सभी को अभिभूत कर दिया । मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के सार्वभौमिक विकास के लिए शिक्षा के सथ-साथ सांस्कृत, सामाजिक तथा खेल जैसे आयोजनों की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के जरिए बच्चों के प्रतिभा को निकालने का विशेष अवसर प्रदान किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि खेल व सांस्कृतिक आयोजनो के माध्यम से बच्चों के मन मस्तिष्क स्वस्थ रहते हैं, और स्वस्थ मस्तिष्क से ही अच्छी प्रतिभा का विकास संभव है । ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इस स्कूल में उभरती प्रतिभाओं ने सिद्ध कर दिया है कि विद्यालय का प्रबंध तंत्र व शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों की शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत हैं । प्रबंधक श्रवण कुमार शुक्ला ने बताया कि विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करके कई छात्र-छात्राएं चिकित्सा तथा प्रशासनिक सेवा में कार्य कर रहे हैं । विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों के उज्जवल भविष्य को निखारने का बराबर प्रयास कर रहे हैं । कार्यक्रमम मौजूद अतिथियों ने ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए पब्लिक सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के प्रबंधन तथा बेहतरीन शैक्षिक स्तर के लिए सराहना की ।
कार्यक्रम के दौरान सुभाष शुक्ला, डॉक्टर के के मिश्रा, राजेंद्र उपाध्याय, वासुदेव पांडे, ललिता तिवारी, साधना शर्मा, रागिनी पांडे, बीना शुक्ला, श्याम सुंदर तिवारी व राजेंद्र उपाध्याय सहित तमाम छात्र-छात्राएं, अभिभावक तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ