उत्तर प्रदेश के बस्ती में इंटर की छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी ही झोपड़ी में शव पाया गया, बेटी को मृत अवस्था में देखकर मां अचेत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम हर्रैया थाना क्षेत्र के रमया गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा अपनी झोपड़ी में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब छात्रा को जमीन पर लिटाया गया था। मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
झोपड़ी का आशियाना: बताया जाता है कि 17 वर्षीय सोनी इंटर की छात्रा थी, परिवार झोपड़ी बना करके निवास करता था, छात्रा के पिता रोजी रोजगार के दिशा में मुंबई रहते हैं, वही भाई लखनऊ में रहकर काम करता है।
घर पर अकेली थी छात्रा: घटना के समय छात्रा की मां गुड्डन अपनी दो बेटियों परी और शालू के साथ खेत में गई हुई थी, वहां से लौटने के बाद बेटी को आवाज देने लगी, तब कोई जवाब नहीं मिला। सोनी के जवाब न देने पर छोटी बेटी को बुलाने के लिए घर में भेजा तब अंदर का नजारा देख कर वह चीखने चिल्लाने लगी।
दहाड़े मारकर रोने लगी मां: छोटी बेटी के चीखते ही मां दौड़ पड़ी, बेटी की स्थित देखते हैं मां भी चीख चीख कर रोने लगी, जिससे मोहल्ले वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया, मामले में पुलिस का कहना है कि छात्रा ने सुसाइड किया है, लेकिन छात्रा ने सुसाइड क्यों किया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।
बोले सीओ: मामले में हरैया पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण में पाया गया है कि छात्रा के गले पर लिगेचर मार्क बने हैं, जीभ बाहर थी, छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ