Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आईपीएस लिखी पुलिस की वर्दी कंधे पर लगा था अशोक स्तंभ के साथ स्टार, असली पुलिस ने किया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस वाले भी हैरान रह गए, जिसके बाद पुलिस ने वर्दी पहने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है।

बताते चलें कि नकली दरोगा, नकली इंस्पेक्टर, नकली मजिस्ट्रेट के बाद अब एटा में नकली कप्तान की गिरफ्तारी हुई है। आईपीएस की वर्दी पहनकर युवक एक मामले में रौब ग़ालिब करता हुआ पाया गया है। मौके पर असली पुलिस पहुंची तो नकली पुलिस अधिकारी की पोल खुल गई है।

पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने पहुंचा था नकली आईपीएस: बताया जाता है कि एटा के थाना जलेसर क्षेत्र में एक पति और उसकी बीवी का आपस में विवाद चल रहा था, दोनों का नोक झोक ज्यादा हुआ तो युवक की बीवी अपनी बहन के साथ मिलकर आईपीएस अफसर को अपने साथ ले आई। मौके पर पहुंचे नकली आईपीएस ने पति पर रौब ग़ालिब करना शुरू कर दिया। 

पति को हुआ शक: पति-पत्नी के विवाद में पत्नी के द्वारा आईपीएस अधिकारी को लेकर आना पति को हजम नहीं हुआ, पुलिस की वर्दी में दोनों कंधे पर अशोक स्तंभ आईपीएस अधिकारी होने की पुष्टि कर रहे थे, लेकिन मामूली विवाद में आईपीएस अधिकारी का अकेले मौके पर पहुंचना शक का कारण बन गया। 

असली पुलिस ने खोली नकली आईपीएस की पोल: आशंका जाहिर करते हुए पति ने स्थानीय पुलिस में फोन करके मामले से अवगत करा दिया, जिससे स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। वर्दी की हनक में मौजूद नकली आईपीएस के लहजे में अधिकारी के गुण नहीं मिल रहे थे, असली पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। 

शौक में बना IPS: पूछताछ करने पर पूरे मामले से पर्दा उठ गया। आरोपी ने बताया कि उसका आईपीएस की वर्दी से कोई लेना-देना नहीं है शौक में उसने वर्दी पहनी थी। आरोपी ने अपनी पहचान बताते हुए कहा कि वह मूल रूप से झांसी जिले के नगर थाना कोतवाली अंतर्गत नाका झांसी के ललितपुर का रहने वाला हेमंत सिंह बुंदेला है।

बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जलेसर पुलिस को संदिग्ध के बारे में सूचना मिली थी, कि व्यक्ति पुलिस की वर्दी में है उसके कंधे पर अशोक स्तंभ और स्टार लगा हुआ है, वर्दी पर आईपीएस लिखा है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध से पूछताछ किया। संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण थाना पर लाया गया। आरोपी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि शौक शौक में वर्दी पहन लिया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे