उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने रोते हुए कहा कि यह मुद्दा वह लोकसभा में उठाएंगे। न्याय नहीं मिलने पर इस्तीफा दे देंगे।
बता दे कि अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का शनिवार के सुबह नग्न अवस्था में शव पाया गया था, जिसके पैरों में गंभीर चोट आई थी वहीं दोनों आंख भी फोड़ दी गई थी। उक्त मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। जहां वे मीडिया से मुखातिब होने के दौरान फूट फूट कर रोने लगे। अब सोशल मीडिया में उनके रोने का वीडियो वायरल हो रहा है।
हत्या पर राजनीति: बता दे कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब इसे राजनीतिक रूप से देखा जा रहा है। हालांकि मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद हृदय विदारक रुदन करते हुए नजर आ रहे है।
पूर्व सांसद दे रहे सहारा: सांसद के रोने के दौरान उनके पास में बैठे पूर्व सांसद पवन पांडे सांसद की आश्वस्त करते हुए उनके आंसू पूछते नजर आ रहे हैं। पूर्व सांसद कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आप लड़ाई लड़िये, लड़ाई लड़ी जाएगी। लड़ाई आप लड़ेंगे उसको न्याय दिलाया जाएगा। देखिए वीडियो 👇
अयोध्या में फूट-फूट कर रोए सपा सांसद, दलित युवती की हत्या पर प्रेस कांफ्रेंस pic.twitter.com/LR9yo9e0jP
— crime junction (@crimejunction) February 2, 2025
दे देंगे इस्तीफा: रुंधे गले से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि लोकसभा जाने दीजिए, मोदी के सामने यह मुद्दा उठाया जाएगा, न्याय नहीं मिलने पर हम लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या रहेगा? वही बगल में मौजूद पूर्व सांसद कहते हैं कि आप बहुत लड़ाई लड़े हैं मंत्री जी, इधर सांसद रोते हुए कहते हैं कि कैसे बिटिया के साथ यह हो गया? हे राम हो! पूर्व सांसद कहते हुए नजर आते हैं कि आपने कितनों को न्याय दिलाया है इस बिटिया को भी न्याय मिलेगा। आपने बड़े से बड़े मामले में न्याय दिलाया है लेकिन यह तो इतिहास का सबसे बड़ा मुद्दा हो गया। यह बहुत बड़ी घटना है। सांसद रोते हुए कहते हैं कि हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम…कहां हो.. कहां हो…. कहां हो…सीता मैया कहां हो? हमें जाने दो दिल्ली हम इस्तीफा ही दे देंगे।
सम्बंधित खबर इसे भी पढ़े 👇
घर से गायब हुई युवती का सूखे नहर में मिला शव, गायब थे कपड़े, फूटी थी दोनों आंख, टूटे थे पैर
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ