अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पी जी कॉलेज में चल रहे संस्थापक सप्ताह समारोह के दूसरे दिन एकल गायन, आशु कविता व मेहंदी रचे हाथ प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में अंशिका उपाध्याय, खुशबू व कोमल व सकीना ने बाजी मारी।
2 फरवरी को प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जे पी पाण्डेय ने किया। एकल गायन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि संगीत में व्यक्ति को भावनात्मक और मानसिक रूप से स्वस्थ करने के बहुत अच्छे गुण होते हैं। संगीत ध्यान का एक रूप है। संगीत बनाते या सुनते समय व्यक्ति अपनी सारी चिंताएं, दुख और दर्द भूल जाता है।वैज्ञानिक अध्ययनों से ज्ञात हुआ है कि गायन का लोगों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर हो सकता है। निर्णायक विभागाध्यक्ष गणित प्रो0 वीणा सिंह,सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह,प्रतियोगिता संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने स्वर, स्केल व प्रस्तुति के आधार पर एम ए द्वितीय वर्ष की अंशिका उपाध्याय को प्रथम, बीएससी तृतीय के सौम्य पाण्डेय द्वितीय, व एम एस सी द्वितीय की अवनीत कौर को तृतीय स्थान के लिए चुना। संचालन डॉ आनंद कुमार वाजपेयी ने किया।
डॉ राम रहीस के संयोजकत्व में आयोजित आशु कविता प्रतियोगिता में निर्णायक प्रो0 विमल प्रकाश वर्मा,डॉ तारिक कबीर व डॉ बी एल गुप्ता ने बीएड प्रथम की खुशबू तिवारी को पहले, बीएड प्रथम के ही अतुल मिश्र को द्वितीय व एम एस सी प्रथम की साध्वी द्विवेदी को तृतीय स्थान के लिए चुना। वहीं प्रो0 रेखा विश्वकर्मा के संयोजकत्व में आयोजित मेहंदी रचे हाथ प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ साक्षी शर्मा,कोमल सिंह व अंकित श्रीवास्तव ने एम ए द्वितीय की कोमल शर्मा व बीए तृतीय की सकीना को संयुक्त रूप से प्रथम, बीकॉम प्रथम की सलोनी उपाध्याय को द्वितीय व एम ए प्रथम की सृष्टि पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह, डॉ स्वदेश भट्ट, डॉ अवनीन्द्र दीक्षित, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ मानसी पटेल, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ अभय नाथ ठाकुर, डॉ सुनील शुक्ल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ