उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर उछलते हुए पेड़ से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार दो युवकों को मामूली चोट आई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि रील बनाने के दौरान कार सवार हादसे के शिकार हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजापुर गांव के पास रील बनाने के चक्कर में कार सवार युवक तेज रफ्तार कार से नियंत्रण खो बैठे, जिससे कार पलट गई।
ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू: हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, हादसे में घायल हुए दोनों युवकों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
स्पीडोमीटर दिखाने के दौरान दुर्घटना: बताया जा रहा है कि कार ड्राइव करने के दौरान तेज रफ्तार करके रील में स्पीडोमीटर दिखाने के चक्कर में युवक हादसे के शिकार हो गए। उनकी तेज रफ्तार कार पत्थर से टकराते हुए अनियंत्रित हो गई।
रायबरेली में हवा में उछलकर पेड़ से टकराते हुए पलट गई कार, रील बनाने के दौरान हुआ हादसा, सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजापुर के पास का मामला pic.twitter.com/6p9hO5w2bu
हवा में उड़ गई कार: बताया जा रहा है कि रील में कार ड्राइविंग की अत्यधिक तेज रफ्तार दिखाने के चक्कर में कार सवार लगातार कार की स्पीड बढ़ाते गए, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर एक पत्थर से टकराते हुए हवा में 6 फीट ऊपर उड़ गई। हवा में उड़ते हुए एक पेड़ से टकराकर पलट गई। घटनास्थल पर लगे हुए पेड़ पर लगभग 6 से 7 फीट के आसपास ऊंचाई पर चोट लगा हुआ है। पेड़ के ऊपर का छिलका चोट लगने से कट गया है। जिसे वीडियो में देखा जा सकता है।
आश्चर्य जता रहे हैं लोग: दुर्घटना स्थल पर लगे हुए पेड़ के चोट को देखकर लोग आश्चर्य जाता रहे हैं कि कार किस रफ्तार में रही होगी, जिससे सड़क पर चलते हुए पत्थर से टकराकर 6 - 7 फीट ऊपर हवा में उछल गई। वही लोग इस हाथ से को लेकर संतोष व्यक्त कर रहे हैं कि कार सवार को मामूली चोट आई।
बैठ गई छत: हादसे में कार का छठ व शीशे डैमेज हो गए, मौके पर क्रेन बुलाकर कार को हटाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ