Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पति ने पत्नी की दांत से काट ली नाक, छुड़ाती रही पुलिस काटने के बाद छोड़ी नाक



उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मामूली बात पर नाराज पति ने महिला की भारी भीड़ में दांत से नाक काटकर घायल कर दिया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को कैसरगंज थाना क्षेत्र के देवलखा के पास महाशिवरात्रि में बच्चे मेला देखने गए थे। पत्नी उन्हें बुलाने जा रही थी, इसी दौरान पीछे से आए पति ने पत्नी का नाक काट लिया।

पुलिस के सामने काटी नाक: दरअसल शिव बारात की सुरक्षा के लिए डायल 112 पुलिस टीम मौके पर खड़ी थी, इसके बावजूद पति ने पत्नी को पीछे से झपट्टा मारते हुए उसका बाल पकड़ कर खींच लिया। जब तक पत्नी खुद को संभाल पाती, तब तक पति ने पत्नी के नाक को मुंह में भर लिया। जिससे पत्नी की चीख निकल पड़ी, डायल 112 टीम के जवानों ने पति से पत्नी को छुड़ाने की कोशिश की, कड़ी मशक्कत के बाद पत्नी को छुड़ाया जा सका। इसके बाद डायल 112 पुलिस टीम ने महिला को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवा दिया।

शिव बारात : दरअसल कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के देव लखा चौराहे से होते हुए शिव बारात निकल रही थी, मेला देखने के लिए देवलखा गांव के रहने वाले संदीप कुमार के बच्चे भी आए हुए थे। अत्यधिक भीड़ होने के कारण पत्नी सरोज कुमारी को आशंका हुई कि भीड़ में उसके बच्चे खो जाएंगे, ऐसे में वह एक अन्य महिला के साथ भीड़ से बच्चों को बुलाने के लिए चली गई।

पति का चढ़ गया पारा: पत्नी बच्चों को बुलाने के लिए जा रही थी, इसी दौरान पीछे से पति आ गया,पत्नी को भीड़ में जाते हुए देखकर उसका गुस्सा बढ़ गया, उसने पीछे से आकर का बाल पकड़ कर खींच लिया। पत्नी जब तक कुछ समझ पाती तब तक पति उसके सामने हो गया, उसने अचानक से पत्नी का सिर अपने चेहरे के तरफ खींचते हुए पत्नी के नाक को मुंह में भर लिया। 

छुड़ाती रही पुलिस काट दी नाक: नाक पर चोट लगते ही पत्नी चीखने लगी, तब तक मौके पर सुरक्षा में लगी पुलिस टीम दौड़ पड़ी। पुलिस टीम ने पति को हटाने की कोशिश की, लेकिन वह पत्नी का नाक नहीं छोड़ रहा था, तब पुलिस ने जोर से धक्के मार कर पति को पत्नी से दूर किया। नाक पर गहरी चोट आने से पत्नी बिलबिला उठी। उसके नाक से खून के फव्वारे निकल पड़े। तत्काल पुलिस टीम ने डायल 108 एंबुलेंस के जरिए महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

स्थिति में सुधार: मामले में जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ रामेंद्र त्रिपाठी ने महिला के हालात के बारे में बताते हुए कहा कि, महिला को उपचारित किया गया है। अब उसकी स्थिति पहले से बेहतर है। 

क्या कहती है पुलिस: मामले में बहराइच पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बोली पत्नी देखें वीडियो 👇

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे