उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में युवक ने पत्नी और ससुराल वालों से पीड़ित होकर सुसाइड कर लिया, आत्महत्या करने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले 30 वर्षीय लिनेश ने सुसाइड कर लिया, हालांकि युवक के खौफनाक कदम उठाते ही परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। प्रकरण में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
युवक का वीडियो वायरल: आत्महत्या करने से पहले युवक ने 2 मिनट 12 सेकंड का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसमें उसने अपनी पत्नी सहित ससुराल के अन्य लोगों को आरोपी बताया है। वीडियो में युवक रूंधे गले से कहता हुआ दिखाई पड़ रहा है कि मैं समझा समझा कर थक गया, और बेज्जती कराई अपनी…किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया। मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं..! बहुत तकलीफ झेली मैने.. मैं किसी का दिल नहीं जीत पाया, ना अपनी पत्नी का, ना अपने बच्चों का, ना अपने ससुराल वालों का..! आज अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं। बहुत कोशिश की सब छुपाने की, लेकिन मेरी कोशिश को सफल नहीं होने दिया, इतना कहने के बाद युवक रोने लगा,, इसके बाद आगे कहा कि मेरी मौत के जो जिम्मेदार हैं उसमें सबसे पहले मेरी बीवी नीलम, उसके पापा जतिन, रॉकी फूफा, गीता बुआ, गुड़िया….. का नाम लेने के बाद यह युवक वीडियो में रोने लगा। फिर आगे कहा कि इन्होंने मेरा जीवन हराम करके रख दिया। सबको अलविदा..! नेहा तू खुश रहे…मैं तुझे खुशी नहीं दे पाया न..? रॉकी फूफा मैं जिंदगी भर माफ नहीं करूंगा आपको मैं..! नीलम के पापा तुम्हें जिंदगी भर माफ नहीं करूंगा मैं..! गुड़िया तुम्हें जिंदगी भर माफ नहीं करूंगा मैं…! अब जा रहा हूं मैं गुड बाय..!
मुरादाबाद के कटघर में युवक ने वीडियो बनाकर किया सुसाइड, पत्नी से ससुराल वालों को बनाया आरोपी pic.twitter.com/7wpaUkjcq7
बोले सीओ: मामले में नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक के मौत की जानकारी अस्पताल के जरिए प्राप्त हुई, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। युवक ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था, वीडियो में लगे आरोपों की जांच की जाएगी, मामले में शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ