Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आशीर्वाद देते ही दादी की मौत, अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए पोते ने अस्पताल में रचाई शादी, पढ़िए दिल को छू जाने वाली स्टोरी



बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल को छू जाने वाला मामला देखने को मिला है, दादी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी, इसी दौरान उन्होंने पोते की शादी होते देखने की इच्छा जाहिर कर दी। ऐसे में तुरंत ब्याह का फैसला लेना लोगों के लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने जिंदगी और मौत से लड़ रही दादी के भावनाओं की कद्र की। तत्काल लड़की को अस्पताल में बुलाकर अस्पताल के शिव मंदिर में विवाह कर लिया।

दरअसल मुजफ्फरनगर के एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती गीता देवी के अंतिम इच्छाओं को पूरा कर पोते ने दादी के प्रति प्यार और समर्पण की मिसाल कायम कर दी है। शादी से पूर्व निभाई जाने वाले सभी रस्मों रिवाज के दौरान मनाई जाने वाली खुशियों को दरकिनार कर दादी की खुशी में अपनी खुशी जाहिर की है। हालांकि शादी के बाद वर वधु को आशीर्वाद देने के उपरांत दादी का निधन हो गया। लेकिन इस तरह से दादी के भावनाओं की कद्र करते हुए पोते का अस्पताल के मंदिर में विवाह रचाना मिसाल बन गया है।

दादी की अंतिम इच्छा: मिठनपुरा गांव की रहने वाली रीता देवी बीमार थी, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर दिया था। लेकिन रीता देवी के स्वास्थ्य में सुधार होने के बजाय लगातार गिरावट होती रही। तब उन्होंने घर वालों से अपने जीते जी पोते की शादी देखने की इच्छा जताई।

अस्पताल कर्मी बने साक्षी: ऐसे में रीता देवी के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से मंदिर में शादी करने की अनुमति मांगी, जो खुशी-खुशी मिल गई। अभिषेक का गांव में ही विवाह तय हुआ था, जो अगले महीने होना था। मौके पर दुल्हन और उनके परिजनों को बुलाकर अस्पताल के शिव मंदिर में शादी संपन्न कराई गई। जहां अस्पताल के कर्मचारी इस शादी के साक्षी बने। उन्होंने भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

दादी का निधन: अस्पताल के मंदिर परिसर में शादी करने के बाद दूल्हा दुल्हन ने आईसीयू वार्ड में पहुंचकर दादी रीता देवी से आशीर्वाद लिया, जहां से दोनों गांव के लिए रवाना हो गए। जिसके दो घंटे बाद दादी ने आईसीयू वार्ड में अंतिम सांस ली।

रोचक तथ्य: इस शादी में रोचकता के कई तथ्य देखने को मिले हैं, अस्पताल परिसर में शादी करने की अनुमति, शादी में होने वाली सभी खुशियों को दरकिनार कर दूल्हे का राजी हो जाना दादी के प्रति समर्पण और प्यार दर्शाता है, लेकिन दुल्हन का इस तरह से रिश्ते के लिए मंजूरी देना दिल को छू जाने वाली भावनाएं व्यक्त कर रही हैं। अभिषेक के शादी का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित है जिसे आप यहां देख सकते हैं 👇


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे