Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सरकारी आवास में दरोगा ने लगाई फांसी, पुलिस महकमे में सनसनी



उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में उप निरीक्षक ने अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। उप निरीक्षक में अपने सरकारी आवास में ही प्राणघातक कदम उठा लिया, जिससे महकमे में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को रामपुर जिले के स्वार कोतवाली में तैनात दरोगा नायाब खान ने अपने आवास के अंदर सुसाइड कर लिया, उप निरीक्षक रोजा रखते थे, सुबह की शहरी के बाद उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी।

फोन बंद होने पर हुई चिंता: मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले नायाब खान लगभग दो साल से स्वार कोतवाली में बतौर उप निरीक्षक तैनात थे। बताया जाता है कि बुधवार के तड़के की सेहरी बरेली से करके वापस ड्यूटी पर तैनात हो गए थे। दोपहर में जब वह अपने कमरे में दाखिल हुए, तब उन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया, विभागीय लोगों और घर वालों ने फोन पर संपर्क किया तब उनका फोन बंद मिल रहा था। जिससे लोगों की बेचैनी बढ़ गई, तब लोगों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह से संपर्क साधा।

खिड़की से दिखा दर्दनाक नजरा: दरोगा से संपर्क न होने के कारण इंस्पेक्टर ने एक सिपाही को दरोगा के कमरे पर भेजा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला, ऐसी स्थिति में सिपाही ने आवाज़ लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब ना मिला, खिड़की से झांक कर देखा तो सिपाही के होश उड़ गए, अंदर का नजारा देखकर वह चीख पड़ा, वर्दी पहने हुए नायाब खान का शव पंखे से रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा था।

महकमे में सनसनी: दरोगा के सुसाइड की बात पता चलते ही विभाग में सनसनी फैल गई, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

तोड़ा दरवाजा: घटना के बाबत उप निरीक्षक के परिजनों को सूचना दी गई, जिससे परिजनों में हाहाकार मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन कोतवाली पहुंच गए, उनकी मौजूदगी में सरकारी आवास का दरवाजा तोड़कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पीएम के लिए भेज दिया गया।

सुसाइड अभी अबूझ पहेली: दरोगा नायाब खान ने आत्महत्या क्यों की इस राज का फाश नहीं हो सका है, वही परिवार ने भी किसी प्रकार के वाद विवाद से इनकार किया है, सुसाइड का कारण कुछ भी हो लेकिन उप निरीक्षक के आत्महत्या ने परिवार के साथ-साथ महकमे में को भी झकझोर कर रख दिया है।

बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि उप निरीक्षक नायाब खान ने सुसाइड कर लिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत कुछ कहा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे