Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रात के अंधेरे में सोने की खोज: इस गांव में आधी रात को गांव वाले कर रहे हैं खुदाई, क्या सच में खेत में दबा है सोने का खजाना? देखिए वीडियो



मध्य प्रदेश के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लोग रात के अंधेरे में सोने की खुदाई कर रहे हैं। ग्रामीणों का दावा है कि खेत में सोने का खजाना दबा हुआ है। सोने की खोज में ग्रामीण रात के अंधेरे में खेत को टॉर्च की रोशनी से जगमग कर दिए हैं।

दरअसल, बुरहानपुर जिले का असीरगढ़ गांव रात के अंधेरे में चर्चित हो गया है। गांव वाले खेत में खुदाई कर रहे हैं। जिसका वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों का दावा है कि खेत में खुदाई के दौरान उन्हें पुराने सोने के सिक्के प्राप्त हुए हैं, यह बात गांव में फैली तो खेत के तरफ पूरा गांव चल पड़ा। 

टॉर्च की रोशनी से जगमग हुआ खेत: खेत में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैली तो गांव के लोग सोने के सिक्कों को खोजने के लिए निकल पड़े, एक एक परिवार के कई कई सदस्य हाथ में मोबाइल की टॉर्च जलाकर तो कोई टॉर्च लिए हुए खेत की खुदाई करने में जुट गया। वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि सैकड़ो लोग पूरे खेत को टॉर्च की रोशनी से जगमग करते हुए मिट्टी में छिपे खजाने को खोजने में लगे हुए हैं, इसके लिए ग्रामीणों ने बाकायदा खनन करने के लिए खुरपा, फड़वा, कुदाल जैसे कृषि औजारों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। खेत में सोने की खुदाई का रहस्यमय वीडियो सामने आने के बाद देखने वाले भी हैरान हैं। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो 👇




रहस्यों से घिरा किला: बताया जाता है कि असीरगढ़ का ऐतिहासिक किला सदियों से अपने रहस्यों और कहानियों के बदौलत चर्चित रहा है, इसके बारे में इतिहासकारों का मानना है कि यहां अपार धन संपदा हुआ करती थी। राजवाड़े की संपत्तियां यहां अर्जित की जाती थी। हाल ही में खेत में सोने के सिक्के मिलने की बात चर्चा में आई तो इलाके में हलचल मच गई। बताया जाता है कि चार माह पहले भी ऐसी ही बात सामने आई थी तब भी गांव वालों ने खेत की खुदाई शुरू की थी, हालांकि उस दौरान उनके हाथ कुछ खास नहीं आया था। अब फिर से ग्रामीणों के द्वारा अपना वही पुराना काम दोहराया जा रहा है, जिसको लेकर अब स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

गड्ढे देखकर लौटी पुलिस: बताया जाता है कि खेत में खुदाई का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए प्रकाश में आने के बाद निंबोला थाना पुलिस ने गांव का दौरा किया था, लेकिन मौके पर उसे खेत में खोदे गए गड्ढे के सिवा कुछ नहीं मिला। पुलिस के दौरे में खेत में जगह-जगह पर छोटे-छोटे गड्ढे पाए गए। वही लोगों के द्वारा खेत की खुदाई किए जाने से खेत का मालिक भी परेशान हो गया है।

ग्रामीण का दावा: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव के रहने वाले वसीम खान ने दावा करते हुए बताया कि हारून सेठ के खेत में खुदाई की जा रही है। वसीम के मुताबिक गांव वालों ने खेत से सोने के सिक्के निकलते हुए देखा है, इसलिए हर दिन शाम के 7:00 से रात के 3:00 बजे तक लोग खुदाई करने खेत में पहुंच जाते हैं। उनका कहना है कि रात के माहौल में सन्नाटे के कारण खुदाई के दौरान धातु के टकराते ही खनक उत्पन्न होती है, वही रोशनी में चमक भी जाता है।

आखिर क्या है वास्तविकता: ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि क्या वास्तव में खेत की मिट्टी में कोई खजाना छिपा हुआ है या फिर यह ग्रामीणों का भ्रम और एक दंतकथा से उपजी हुई कोई कहानी है? लेकिन गांव वालों की उम्मीद है तो सोने को लेकर आसमान छू रही है। फिलहाल वास्तविकता तो प्रशासनिक जांच के बाद ही सामने आएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे