सहारनपुर में प्रेमिका से झगड़े के बाद युवक ने उसकी ही चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका लाश से लिपटकर रोती रही। घटना की जांच में जुटी पुलिस।
प्रेम की पराकाष्ठा या पीड़ा का अंत? सहारनपुर में प्रेमिका के सामने युवक ने चुनरी से फांसी लगाकर दी जान
सहारनपुर : रविवार की सुबह सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के कुरड़ीखेड़ा-बारूगढ़ मार्ग पर ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने हर दिल को झकझोर दिया। खेत में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, और ठीक उसके नीचे बैठी एक लड़की अपनी चीखों से सन्नाटा तोड़ रही थी। ये नज़ारा किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था, लेकिन यह हकीकत थी, कड़वी और करुणा से भरी हुई।
सुबह-सुबह गूंजे रोने की आवाज़ें, ग्रामीण हुए हैरान
सुबह लगभग 6 बजे कुछ ग्रामीण खेतों की ओर निकले ही थे कि उन्हें किसी लड़की के रोने की आवाज़ सुनाई दी। जब वे पास पहुँचे, तो सामने का दृश्य देखकर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। एक पेड़ से युवक की लाश लटक रही थी और नीचे बैठी लड़की फूट-फूटकर रो रही थी।
"उसने मेरी ही चुनरी से फांसी लगा ली..."
मौके पर मौजूद लड़की ने बताया कि मृतक युवक समरेज (20), पुत्र हमीद उर्फ भूरा था, जो बारूगढ़ गांव का निवासी था। लड़की ने पुलिस को बताया कि उनका काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। गुस्से में आकर समरेज ने उसकी ही चुनरी से फंदा बनाकर खुद को पेड़ से लटका लिया।
प्रेमी की लाश से लिपटी रही प्रेमिका, पुलिस जांच में जुटी
प्रेमिका शव से लिपटकर घंटों रोती रही। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बिहारीगढ़ थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची, मृतक का मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किया गया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
विवाद, प्रेम, और समाज – एक अधूरी दास्तान
गांव वालों ने बताया कि दोनों का रिश्ता किसी से छिपा नहीं था। अलग-अलग समुदायों से होने के कारण इनके प्रेम संबंधों को लेकर पहले भी गांव में पंचायत हो चुकी थी। लड़की के परिवार वालों का कहना है कि वह नाबालिग है, जबकि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या संबंधों में कोई दबाव या डर तो नहीं था।
एसपीआरए का बयान – जांच जारी, कोई शिकायत अभी तक नहीं
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (SPRA) ने जानकारी देते हुए बताया कि, “घटना की सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव के पास मौजूद युवती ने आत्महत्या की पुष्टि की है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
एक सवाल, क्या प्रेम सच में इतना कमजोर होता है?
लड़की की आंखों में अब सिर्फ पछतावा और पश्चाताप है, और गांव की हवाओं में अब प्रेम की एक अधूरी कहानी तैर रही है, जो हमेशा एक सवाल छोड़ जाएगी: क्या प्रेम को मौत की जरूरत होती है, या समझ की...?
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ