बिजनौर में दिल दहला देने वाला मर्डर केस: रेलवे कर्मचारी दीपक की पत्नी शिवानी ने प्रेमी के साथ मिलकर की गला दबाकर हत्या। हार्ट अटैक बताकर छिपाया सच, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा। पढ़ें पूरी सच्चाई…
"प्यार की कब्र: पत्नी ने रचाया खौफनाक खेल, मासूम बेटी के सामने की रेलकर्मी पति की हत्या"
बिजनौर:उत्तर प्रदेश के शांत शहर बिजनौर से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ इंसानियत को झकझोर दिया, बल्कि रिश्तों के नाम पर इंसान के अंदर छुपे शैतान को भी उजागर कर दिया।
यह कहानी है शिवानी की... एक पत्नी, एक मां, और एक खूंखार कातिल की। जिसने अपने मासूम छह महीने के बच्चे के सामने अपने पति दीपक की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। उस पति की, जिससे उसने प्रेम विवाह किया था… उस दीपक की, जो रेलवे में टेक्नीशियन था और जिसने अपनी नौकरी और जिंदगी दोनों इस औरत के नाम कर दी थी।
"हार्ट अटैक हुआ है..." झूठ की पहली परत
चार अप्रैल की रात शिवानी ने अपने देवर को कॉल किया, “भैया बैठे-बैठे दीपक गिर गए, शायद हार्ट अटैक हुआ है।” सब कुछ बहुत नाटकीय था। एक पत्नी की बेबसी का दिखावा, अस्पताल ले जाने का झूठा प्रयास… लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो सच्चाई का वो खौफनाक चेहरा सामने आया जिससे रूह कांप जाए।
पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि दीपक की मौत दिल के दौरे से नहीं, बल्कि गला घोंटकर हुई है। और वो भी रस्सी से। गले में खाने के कण फंसे मिले, जिससे साफ हो गया कि हत्या उस वक्त हुई जब दीपक खाना खा रहा था — यानी निहायत ही असहाय अवस्था में।
प्यार नहीं, प्लान था!
जांच में सामने आया कि शिवानी किसी और से प्रेम करती थी। उसने दीपक से प्रेम विवाह इसलिए किया क्योंकि दीपक की रेलवे में सरकारी नौकरी लग गई थी। उसका मकसद साफ था — पति को रास्ते से हटाकर मृतक आश्रित कोटे से नौकरी और सारी संपत्ति पर कब्जा जमाना।
हैरानी तब हुई जब शिवानी ने जिस युवक को प्रेमी बताया, उसने उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया। अब पुलिस उस “असली प्रेमी” की तलाश में है, जिसके लिए यह खूनी खेल खेला गया।
सास से भी मारपीट, मासूम को अनाथ कर दिया
शिवानी पहले भी अपनी सास के साथ मारपीट करती थी। परिवार ने कई बार रिश्ते संभालने की कोशिश की, लेकिन सब कुछ तबाह हो गया। आज एक मासूम बच्चा अनाथ है, जो शायद कभी समझ ही नहीं पाएगा कि उसकी मां ने क्यों उसके पिता की जान ली।
पुलिस के हाथों कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में शिवानी टूट गई। उसने कबूल किया कि हां, उसने दीपक की हत्या की। मगर उसके साथ कौन था, इस सवाल पर वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ