Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जूता चुराई में 50 हजार न दिए तो दूल्हे को कहा भिखारी, कमरे में बंद कर पीटा! थाने पहुंची बारात

बिजनौर के नजीबाबाद में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब जूता चुराई की रस्म पर 50 हजार की मांग को लेकर दूल्हे को भिखारी कहा गया और कमरे में बंद कर पीटा गया। पढ़िए पूरा मामला।



बिजनौर में जूता चुराई बनी जंग का मैदान, दूल्हा बोला 'मुझे भिखारी कहा, कमरे में बंद कर पीटा गया!'

शादी की रौनक, हल्दी की खुशबू, ढोल की थाप और सजधज कर आई बारात... लेकिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके में एक शादी ऐसा मोड़ ले लेगी, किसी ने नहीं सोचा था।


दूल्हा का दर्द : 'मैं बारात लेकर आया था, बदनसीबी लेकर लौटा'

गढ़मलपुर गांव में उस वक्त हंगामा मच गया जब जूता चुराई की रस्म के दौरान दूल्हे की साली ने 50 हजार रुपये की मांग रख दी।

दूल्हा साबिर, जो देहरादून से बारात लेकर आया था, ने रस्म के नाम पर 5 हजार रुपये देने की पेशकश की, लेकिन यही छोटी सी रकम बनी बड़ी बेइज्जती की वजह।


'भिखारी' कहा और कमरे में बंद कर पीटा!

लड़की पक्ष इस पेशकश से भड़क गया और आरोप है कि दूल्हे को 'भिखारी' कहकर कमरे में बंद कर दिया गया और मारपीट की गई। हालात इतने बिगड़े कि बारात ही थाने पहुंच गई।


थाने में दूल्हा – "मैं दूल्हा था या कैदी?"

दूल्हा अब थाने में खड़ा होकर अपने साथ हुई इस जलील करने वाली घटना को बयान कर रहा है,

"मैं तो दुल्हन ब्याहने आया था, यहां तो इज्जत ही छीन ली। रस्म को मजाक बना दिया, मुझे कमरे में बंद करके मारा गया।"


@112UttarPradesh पुलिस पहुंची मौके पर, कराई सुलह

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर समझौता कराया। शादी की रस्में दोबारा शुरू करवा दी गईं, लेकिन दूल्हा और उसके घर वाले अभी भी इस शर्मिंदगी से उबर नहीं पाए हैं।

दूल्हा बना इंटरनेट का स्टार?

अब सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी की चर्चा तेज़ है। लोग मीम्स बना रहे हैं, कुछ इसे मजाक मान रहे हैं तो कुछ इसे लड़के की बेइज्जती बता रहे हैं।

शादी की जगह 'शोले' का सीन!

कहावत है कि 'शादी में सब चलता है', लेकिन इस बार तो जूता चुराई की रस्म, 'शोले' के ठाकुर बनाम गब्बर की लड़ाई जैसी बन गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे