Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या: पति ने पत्नी पर शक में कर दी हत्या, तीन साल के बेटे को भी नहीं छोड़ा

अयोध्या के कोतवाली नगर क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना, पति ने पहले पत्नी की बेरहमी से हत्या की फिर मासूम बेटे का भी गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



अयोध्या में दिल दहला देने वाली वारदात: शक ने छीन लिया दो मासूम ज़िंदगियों का सुकून

पत्नी से बात करने पर हुआ शक, पहले बीवी फिर तीन साल के बेटे की कर दी निर्मम हत्या

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खौफनाक वारदात ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। मामूली शक ने एक पति को इतना वहशी बना दिया कि उसने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा, फिर तीन साल के मासूम बेटे को भी नहीं बख्शा।


घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के बछड़ा सुल्तानपुर मोहल्ले की है, जहां रहने वाला 37 वर्षीय शाहजहान खंदकार अपनी पत्नी के मोबाइल पर किसी और से बात करने को लेकर काफी समय से खफा था। कई बार रोकने-टोकने के बावजूद जब उसकी पत्नी ने बात करना नहीं छोड़ा, तो शनिवार रात उसने लकड़ी काटने वाले बाँके से पत्नी के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिया और फिर दुपट्टे से गला कसकर उसकी जान ले ली।


पत्नी की चीखें सुनकर मासूम बेटा शहाद खंदकार नींद से जाग गया और मां के खून से सना चेहरा देखकर बिलखने लगा। लेकिन हैवान बन चुका बाप यहां भी नहीं रुका, उसने उसी दुपट्टे से बेटे का गला घोंट दिया। इस दोहरी हत्या के बाद उसने हत्या में इस्तेमाल बाँका झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गया।


पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

रविवार दोपहर करीब 12:40 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शाहजहान साईदाता कुटिया के पास छिपा हुआ है। कोतवाली नगर के प्रभारी अश्विनी पांडे और उनकी टीम ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया और उसके पास से आला-ए-क़त्ल बाँका भी बरामद कर लिया।


आरोपी का मूल निवास

शाहजहान खंदकार मूल रूप से सरथेबाड़ी, जिला बरपेटा (असम) का रहने वाला है और इन दिनों अयोध्या के बछड़ा सुल्तानपुर मोहल्ले में रह रहा था।


पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

इस हृदयविदारक वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली नगर, स्वाट और सर्विलांस टीम के कुल 18 सदस्य शामिल रहे, जिनके समन्वित प्रयास से यह सनकी हत्यारा जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे