Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

साले की हत्या करने वाला जीजा गिरफ्तार, चाकू मारकर की थी हत्या

अमेठी के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते युवक की चाकू से हत्या, पुलिस ने आरोपी जीजा को रक्तरंजित चाकू के साथ गिरफ्तार किया।



पत्नी से झगड़ा बना भाई की मौत की वजह! अमेठी पुलिस ने कातिल जीजा को चाकू समेत दबोचा

अमेठी |पारिवारिक विवादों ने एक और घर को उजाड़ दिया। अमेठी में एक मामूली झगड़े ने ऐसा तूल पकड़ा कि जीजा ने अपने साले को चाकू से गोद डाला। मामला हत्या तक जा पहुंचा, लेकिन राहत की बात ये रही कि पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी को आलाकत्ल (रक्तरंजित चाकू) के साथ गिरफ्तार कर लिया।


सुबह-सुबह जंगल के पास से हुआ गिरफ्तार, झाड़ियों में छिपा था हत्या का हथियार


थाना बाजार शुक्ल पुलिस को बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी जब 13 अप्रैल की सुबह मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेवरा के पास से हत्या के आरोपी मो० शरीफ उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गनेशी का पुरवा-प्रतापपुर मार्ग की झाड़ियों से वह खून से सना चाकू बरामद किया, जिससे साले की हत्या की गई थी।


पुलिस की टीम को सलाम, जो नहीं रुकी जब तक कातिल सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा

 "अपराधियों की धरपकड़ अभियान" के तहत इस हत्या का पर्दाफाश हुआ। सीओ मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दयाशंकर मिश्र और उनकी टीम ने इस नृशंस वारदात के आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया।


जानिए क्या हुआ उस रात - खुद कातिल की जुबानी


गिरफ्तार शरीफ ने बताया कि 10 अप्रैल की शाम उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था। गुस्से में वह उसे पीट रहा था, तभी साला आशिफ बीच-बचाव करने आ गया। अपशब्द सुनकर जीजा आगबबूला हो उठा और पास में रखा चाकू उसके सीने में घोंप दिया। साले की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी वहां से भाग निकला।


पुलिस ने दर्ज किया केस, बढ़ाई गई धाराएं


पहले से दर्ज मुकदमे में अब 4/25 आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। थाना बाजार शुक्ल पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है और आरोपी को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे