अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विधानसभा सदर के संयोजक डॉ प्रांजल त्रिपाठी के नतृत्व में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के अंतर्गत सोमवार को शक्ति केन्द्र कोयलरा के ग्रामसभा बैजपुर में चौपाल तथा डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाया गया ।
14 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के 46 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित बलरामपुर विधानसभा में गांव चलो अभियान के अंतर्गत देहात मण्डल 71 के शक्ति केन्द्र कोयलरा के ग्राम सभा बैजपुर बूथ संख्या 49 पर ग्राम चौपाल कार्यक्रम में लाभार्थियों से घर- घर जनसंपर्क एवं ग्रामवासियों से संवाद किया । साथ ही ग्रामसभा में स्थित प्राचीन मन्दिर पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया । विधानसभा संयोजक डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी ने अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक, ग्राम प्रधान गोपालपुर स्वामीनाथ कश्यप, बूथ अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, मंडल मंत्री उमा शंकर तिवारी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, प्रेम नाथ बाबा व राजीव कुमार सहित तमाम ग्रामवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ