अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोण्डा जिला मुख्यालय स्थित अवध पब्लिक स्कूल में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 174 में जयंती मनाई गई।
14 अप्रैल को अवध पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती मनायी गयी।विद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर शिव शरण शुक्ला ने अम्बेडकर जी के चित्र पुश्पार्चन करके नमन किया । प्रबंधक डॉक्टर शुक्ला ने ऐसे महापुरुष के महान योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान में मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की व्यवस्था कर के एक आदर्श जनतांत्रिक राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसका प्रतिफल आज राष्ट्र के सामने है। बाबा साहब ने सर्व समाज के उन्नयन व महिलाओं, दलितों, शोषितों, वंचितों के शिक्षा और सामाजिक, आर्थिक उत्थान की चिन्ता की एवं भारतीय संविधान में सबके मौलिक अधिकारों का अनुरक्षण किया। इस अवसर पर उर्मिला शुक्ला, टी बी सिंह, वन्दना सिंह, दिव्या सिंह, आराधना पांडेय, श्रद्धा श्रीवास्तव, नीलम सोनी, अपर्णा शर्मा, रेखा शर्मा, राधा द्विवेदी, मदन लाल एवं मीना अन्य शिक्षक व कर्मचारियों ने उपस्थित रह कर श्राद्ध सुमन अर्पित करते हुए नमन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ