अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी।
14 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में ‘‘डाॅ भीमराव आम्बेडकर‘‘ की जयंती मनायी गयी। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एमपी तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय एवं प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने डाॅ भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्धीप प्रज्जवलित किया। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर जिन्हे डाॅ बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम से भी जाना है । बाबा साहेब आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है।
इस दिन को ‘‘समानता दिवस ‘‘ और ‘‘ज्ञान दिवस‘‘ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्बेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। डाॅ भीमराव आम्बेडकर दलितों के महान नेता थे। उन्होनें अपना पूरा जीवन दलित उत्थान के लिए लगा दिया। बाबासाहेब के नाम से मशहूर आम्बेडकर भारत के संविधान निर्माता थे। वे एक महान चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ, बहुभाषी वक्ता, संपादक व पत्रकार थे। डाॅ भीम राव आम्बेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्धता के लिए जाने जाते है । यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। जयंती के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कला, भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कला के अन्तर्गत नितिका, आशी, एकता, मरियम, मानवी, यशवी, मेधावी, हलाता, हादिया, दक्षेस, सिया, प्रखर, सौर्य, श्रृष्टि, सिफा, आरोही, परिधि, स्तुति, आकृति, अनुष्का, अविका, तनय आदि ने डाॅ भीमराव का चित्र बनाकर अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया। साथ ही भाषण के अन्तर्गत अवन्तिका, प्रथमेश, सौम्या, रत्नप्रिया, विराट, तनय, आदित्य, स्तुति, तनय, मिष्ठी, आव्या, आकर्ष, उत्कर्ष आदि ने ‘‘डाॅ भीमराव आम्बेडकर‘‘ पर हिंदी एवं अंग्रेजी में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं में निबंध लेखन हाउस प्रतियोगिता में ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया जिसमें आजाद हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय, गांधी हाउस तृतीय तथा सुभाष हाउस नें चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंत में ‘‘डाॅ भीमराव आम्बेडकर‘‘ के जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक नें कला, भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता को देखकर समस्त छात्र छात्राओं की प्रशंसा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के एक्टिविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी अध्यापक गण में डी0पी0 यादव, संदीप यादव, ए0के0 तिवारी, अशोक शुक्ला, उर्वशी शुक्ला, किरन मिश्रा, आयुशी सिंह, सेमराना, वैष्णवी श्रीवास्तव, उमा तिवारी, हर्षित यादव, अशोक चैहान सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें ‘‘डाॅ भीमराव आम्बेडकर‘‘ की जयंती को उत्साह पूर्वक मनाया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ