Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...वनस्पति विज्ञान विभाग में स्वागत समारोह



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में एमएससी प्रथम वर्ष के नवागत छात्र-छात्राओं के लिए एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय तथा विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।


15 अप्रैल को वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित फ्रेशर पार्टी में विभाग के प्राध्यापकों ने नवागत छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों, अनुसंधान अवसरों और प्रयोगशाला सुविधाओं से अवगत कराया। वरिष्ठ छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रेरक भाषणों के माध्यम से नए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।


कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने परस्पर परिचय सत्र में भाग लिया, जिससे आपसी सामंजस्य और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला। विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि स्वागत समारोह एक ऐसा अवसर है जो एक नए परिवेश और नए अध्याय के शुभ आगमन का भी प्रतीक है, क्योंकि शैक्षिक संस्थानों में अध्ययन के दौरान स्वागत एक प्रगति की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करती है ।


उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर पांडेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह विभाग न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान रखता है। आज आप एक ऐसे सफर की शुरुआत कर रहे हैं, जो आपको ज्ञान, कौशल और सामाजिक जिम्मेदारी की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एमएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अराधना एवं अनन्या ने किया ।


कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रिंसी, इरम व शगुन को दिया गया। इस अवसर पर विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ मो अकमल, डॉ शिव महेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, राहुल यादव राहुल कुमार, डॉ वी पी सिंह, डॉ विपिन कुमार, सौम्या शुक्ला, राशी सिंह, एवं रिया पांडेय छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे