अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में सात दिवसीय स्काउट गाइड लीडर कोर्स का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
9 अप्रैल को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश लखनऊ के मार्गदर्शन में सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त स्काउट देवीपाटन मंडल राकेश कुमार सैनी के दिशा निर्देशन में जनपद बलरामपुर द्वारा एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर के प्रांगण में आयोजित किए जा रहे सप्त दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर व रेंजर लीडर कोर्स के तीसरे दिन विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ 7 अप्रैल 2025 को किया गया । शिविर में प्रथम दिवस औपचारिक उद्घाटन लीडर ऑफ़ द कोर्स बेसिक कोर्स अजय कुमार गुप्ता (बजरंगी) असिस्टेंट लीडर ट्रेनर (एएलटी) गोरखपुर से पधारे स्काउट द्वारा प्रार्थना और ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियां शैक्षिक जीवन में व्यवहारिक ज्ञान के साथ खेल-खेल में सीखने की कला को विकसित करता है। शिविर में जनपद बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा जनपदों के माध्यमिक बेसिक के साथ महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पाण्डेय, जिला संगठन सचिव मोइनुद्दीन , जिला संगठन कमिश्नर स्काउट बलरामपुर सिराजुल हक एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ एस के त्रिपाठी प्रभारी, रोवर डॉ वंदना सिंह प्रभारी रेंजर का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
शिविर में गाइड बिंग की लीडर ऑफ द कोर्स के रूप में बलरामपुर की असिस्टेंट लीडर ट्रेनर (एएलटी) गाइड गार्गी गुप्ता गोंडा से अनुज कुमार आदि राकेश उपस्थित होकर शिविर का संचालन कर रहे हैं। शिविर के तृतीय दिवस में आज ध्वजारोहण बीपी 6, वन विद्या, स्मार्टनेस एव गुड आर्डर कार्यक्रम, ड्यूटी चेंज, प्रथम सोपान की गांठ एवं बंधन, प्राथमिक सहायता, स्काउट गाइड के आधारभूत सिद्धांत सह विषयों की जानकारी प्रदान की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ