Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग में भाषा लैब का समापन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में बुधवार को वर्ष 2024 - 25 के लिए भाषा लैब कोर्स का समापन किया गया ।


9 अप्रैल 2025 को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश शुक्ल की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत चल रहे भाषा लैब कोर्स का समापन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय तथा बी एड, बी बी ए ,बी सी ए के विभिन्न छात्र छात्राएं उपस्थित थे । अपने सम्बोधन  मे विभागाध्यक्ष  डाॅ रमेश शुक्ल  ने कहा कि भाषा लैब के माध्यम  से निरंतर छात्र छात्राओ  को अंग्रेजी मे बातचीत  करना सिखलाया जा रहा है । डाॅ शुक्ल  ने कहा कि बच्चो को ब्रिटिश तथा अमेरीकन  दोनो ही तरीकों से अंग्रेजी के शब्दो का उच्चारण करना सिखलाया । डाॅ शुक्ल ने बच्चों से कहा कि वे आक्सफोर्ड  डिक्शनरी का अध्ययन कर  निरंतर अंग्रेजी के नवीन शब्दों को सीखे । डाॅ शुक्ल ने महान नाटककार  विलियम शेक्सपियर  के नाटको मे प्रयुक्त शब्दों के द्वारा अंग्रेजी भाषा के विकास के बारे मे भी छात्र छात्राओ  को जानकारी दी । साथ  ही ,उन्होने कहा कि भाषा लैब मे मौक  इंटरव्यू  के द्वारा छात्र छात्राओ  को भविष्य मे प्रतियोगिता परीक्षाओ  के लिए  भी तैयार किया जाता रहा है । 


 समापन समारोह मे डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, डाॅ श्रद्धा सिंह, डाॅ शिवम सिंह  आदि उपस्थित  थे । छात्र छात्राओं मे दीपशिखा, सौम्या, ममता, अमित व विश्वजीत सहित अन्य कई छात्र-छात्राएं उपस्थित  रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे