अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमडीके बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का 134 वीं जयंती मनाई गई ।
14 अप्रैल को एमडीके बालिका इंटर कॉलेज में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ विद्यालय परिसर में मनाया गया । संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब जी के आदर्शों, मूल्यों व उनके विचारों को जीवित रखने के लिए उनके बताए हुए मार्गों का अनुसरण करना होगा महिलाओं के मसीहा कहे जाने वाले बाबा साहब ने सभी वर्गों के महिलाओं को विशेष अधिकार प्रदान किया है ।
इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य साधना पांडे, वरिष्ठ अध्यापिका नीलम भारती, अपर्णा उपमन्यु और विद्यालय की छात्राओं ने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला है । इस अवसर पर विद्यालय की अन्य अध्यापिकाएं प्रगति श्रीवास्तव, शशि बाला, सारिका श्रीवास्तव, तबस्सुम, वंदना मिश्रा अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ