हापुड़ के गांव पोपाई में दो सगी बहनों की शादी उस वक्त महाभारत में बदल गई जब छुआरे को लेकर बाराती आपस में भिड़ गए। वायरल वीडियो में मंडप में कुर्सियों से हमला और भगदड़ का मंजर देखा जा सकता है।
छुआरे को लेकर मंडप बना 'महाभारत का मैदान', हापुड़ में दो बारातें आपस में भिड़ीं, वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
सुनील गिरि
हापुड़ से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी का मंडप अचानक अखाड़ा बन गया। मामला गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव पोपाई का है, जहां दो सगी बहनों की बारातें एक ही दिन अलग-अलग जगहों से आई थीं। लेकिन इस खुशी के मौके को तब ग्रहण लग गया, जब छुआरे (सूखे मेवे) को लेकर बारातियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
देखते ही देखते मामूली बहस ने उग्र रूप ले लिया और मंडप में कुर्सियां हवा में उड़ने लगीं। एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। कुर्सियों से सिर फोड़े गए और मंडप का सारा सामान बिखर गया। महिलाओं और बच्चों में भगदड़ मच गई। चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि छुआरे की मात्रा को लेकर एक पक्ष ने आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर बारातियों के बीच गरमागरमी बढ़ी और बात हाथापाई तक पहुंच गई। मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इस पूरे बवाल का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे शादी का माहौल कुछ ही पलों में हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। जिसे यहां देखा जा सकता है।👇
हापुड़: शादी में छुआरों को लेकर मारपीट, तो सगी बहनों की अलग-अलग स्थान से आई थी बारात, मारपीट का वीडियो वायरल, गढ़ कोतवाली के पोपाई गांव का मामला pic.twitter.com/zrtRvdPsht
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ