Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सैमुअल हैनी मन की जयंती पर चिकित्सक हुए सम्मानित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित तुलसी पार्क में डा. सैमुअल हैनी मन की जयंती पन्नालाल सरावगी लायन्स सभागार में मनाई गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायसन्स आई हास्पिटल के प्रसाशक प्रद्युम्न सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डाक्टर दिलीप सिंह ने किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ होम्योपैथिक के जनक के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया।



10 अप्रैल को सैमुअल हैनी मन की 271 वीं जयंती के मुख्य अतिथि प्रद्युम्न सिंह ने कहा होम्योपैथिक चिकित्सा असाध्य बीमारी को जड़ से खत्म करती है । कार्यक्रम में डाक्टर एस एच मिश्रा ने विस्तार से होम्योपैथिक चिकित्सा के उद्‌भव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में होम्योपैथिक की जीवनी पर डॉक्टर सतीश सिंह ने विस्तार से प्रकाश डाला एवं विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त चिकित्सकों में डाक्टर शशी प्रकाश, डा. दिलीप कुमार सिंह, डॉक्टर एसएच मिश्रा, डाक्टर अरुण कुमार नेत्र सर्जन को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।



कार्यक्रम में डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ शालिनी सिंह, डॉ राम कपिल, डा. अनन्त, डॉ सोनी, डॉ बोस, प्रदीप मिश्र, आरएस मिश्र, एडवेन बायोटेक के सेल्स मैनेजर राम सुन्दर शुक्ल, देवेन्द्र कुमार, ज्योति सिंह, विनीत सिंह व मोनू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में डाक्टर संतोष सिंह का विशेष सहयोग रहा । अन्त में कार्यक्रम संयोजक डॉ सतीश सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे