अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण के चौथे दिन गुरुवार को विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदानकी गई ।
10 अप्रैल को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बलरामपुर में आयोजित सप्त दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर व रेंजर लीडर कोर्स में चतुर्थ दिवस के अवसर पर प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों की जानकारी प्रशिक्षुओं को प्रदान की गई । सर्वप्रथम प्रातः बीपी 6 के व्यायाम, ध्वज शिष्टाचार के बाद सत्र आरंभ हुआ ।
सामुदायिक विकास ,व्यवहार विश्लेषण, ड्यूटी चेंज ,कैंफायर में प्रशिक्षुओ द्वारा आदर्श बेटी आदर्श बहू के गुण पर एकांकी ,जल संरक्षण पर एकांकी, भ्रष्टाचार, कजरी तीज गीत के कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी। विभिन्न नाटकों के माध्यम से प्रशिक्षुओं द्वारा यह संदेश दिया गया कि समाज में फैली हुई विभिन्न कुरीतियों को कैसे दूर किया जाए प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की प्रशिक्षकों ने सराहना की इस अवसर पर रेंजर विंग की एलओसी बेबी खुसनुमा ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ युवाओं का सर्वांगीण विकास करने में सहायक है इस दौरान बेसिक स्काउट मास्टर कोर्स के अजय गुप्ता( बजरंगी) ने कहा कि कैंफायर के माध्यम से स्काउट गाइड दिन भर के कार्यों को पूर्ण कर अपनी थकान दूर करने के लिए अग्नि के समक्ष स्वस्थ मनोरंजन के रूप में कैंप फायर करते हैं जिसमें विभिन्न प्रकार के लोकगीत, नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीत, सोहर ,कजरी आदि द्वारा समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया जाता है ।
कैंफायर का शुभारंभ चारों दिशाओं के संदेशवाहकों ने अपने-अपने संदेश के माध्यम से अग्नि प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया इस दौरान बेसिक गाइड कैप्टन की एलओसी गार्गी गुप्ता ने प्रेरणा गीत स्काउट गाइड के नौ नियम पर आधारित प्रस्तुत किये शिविर में अपराह्न विभिन्न गेम के द्वारा प्रशिक्षुओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। अंत में स्काउट ध्वज अवतरण के साथ शिविर में अगले दिन की कार्यवाही की सूचना देकर सभी को अपने-अपने कैंप में जाने का निर्देश दिया । इस अवसर पर रोवर एलओसी मोहम्मद सादिक, सहयोगी प्रशिक्षक अनुज कुमार, जिला स्काउट संगठन कमिश्नर सिराजुल हक, डॉ एस के त्रिपाठी विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग (प्रभारी रोवर) डॉ वंदना सिंह प्रभारी रेंजर, मोइनुद्दीन सिद्दीकी जिला सचिव बलरामपुर की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ