अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में रविवार को रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
6 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में ‘‘श्री राम नवमी‘‘ मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने श्री राम जी के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया। साथ ही प्रबन्धक निदेशक ने बताया कि राम नवमी एक प्रसिद्ध हिन्दू त्योहार है। यह शुक्ल पक्ष या हिन्दू चंद्र वर्ष की चैत्र महीने के नौवें दिन (नवमी) पर मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान विष्णु के अवतार मर्यादा पुरूषोत्तम राम के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है। इस दिन को राम नवमी भी कहा जाता है। राम नवमी का त्योहार भारत के लोगोकं द्वारा ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाले हिन्दु समुदाय के लोगों द्वारा भी मनाया जाता है। यह त्योहार बेहद खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है। माना जाता है कि इस अवसर पर जो भक्त उपवास करते हैं उन पर अपार खुशी और सौभाग्य की बौछार होती है। कार्यक्रम में हाउस बोर्ड प्रतियोगिता, चित्र कला एवं भाषण का आयोजन किया गयां।
हाउस प्रतियोगिता में प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया एवं विभिन्न प्रकार के कलाचित्रों आलेखों एवं लेखों के द्वारा हाउसबोर्ड को सुसज्जित किया। प्राइमरी वर्ग में टैगोर हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्धितीय एवं सुभाष हाउस तृतीय एवं वं आजाद हाउस ने चतुर्थ स्थान, जूनियर वर्ग में टैगोर हाउस प्रथम स्थान, आजाद हाउस द्धितीय स्थान, गांधी हाउस तृतीय तथा सुभाष हाउस ने चतुर्थ स्थान, सीनियर वर्ग में आजाद हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्धितीय, सुभाष हाउस तृतीय एवं टैगोर हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चित्र कला में कक्षा-1 से कक्षा-5 तक के छात्र-छात्राओं में मेधावी, रिया, श्रृष्टि, यशवी, श्रेया, रत्नप्रिया, आशी, आकर्ष, श्रृष्टि द्धिवेदी एवं तनय ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम भाषण में मेधावी, तनय, रिया, जिगर, आकर्ष, विराट, रत्नप्रिया एवं आशी ने बढ-चढ़ कर प्रतिभाग किया ।अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें सभी को श्री राम नवमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर भगवान श्री राम के उच्च आर्दशों के बारे में बताया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं नें ‘‘श्री राम नवमी‘‘ के पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ