अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को स्कूल डायरेक्टर सुयश ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए जूस पार्टी आयोजन किया । पार्टी का उद्देश्य बच्चों को ये मैसेज देना था कि कोल्ड ड्रिंक्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स की बनिज़बत ताज़े फलों का रस, लस्सी, मठ्ठा, शिकंजी, पना, दूध, दही, मैंगो शेक, मिल्क शेक के सेवन से तरावट और फिटनेस दोनों बानी रहती है और गर्मी कुछ नहीं बिगड़ पाती ।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुयश आनंद ने कहा इस मुश्किल मौसम में जूस, लस्सी और शरबत से सेहत, ताज़गी और एनर्जी दोनों बनी रहती है, जिस्म में पानी की कमी नहीं होने पाती। डायरेक्टर सुयश आनंद ने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों को सेहतमंद जीवन शैली की और प्रोत्साहित करना है ना की पिज़्ज़ा और बर्गर वाली जीवन शैली। समन्वयक रेखा ने उन्हें फलों के फायदे और अच्छे खानपान के महत्तव के बारे में बताया। स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि छोटे बच्चों को बचपन से ही हेल्थी आदतें सिखाना बहुत ज़रूरी है और ये आयोजन उसी दिशा में एक छोटा सा क़दम है पल ही नहीं बल्कि स्वस्थ और जागरूकत की और और एक मज़बूत क़दम भी है । टीचर्स जिन्होंने इस पार्टी को सजाया और संवारा उनमें ख़ुशी, संघमित्रा, पूजा मैडम, श्वेता, अनीता, सोनम, जय मिश्रा भारती, कंचन, निहारिका, लाईक अंसारी, मनमोहन, अमित ने पार्टी को सफल बनाने में बहुत योगदान दिया । अभिभावको ने स्कूल के इस प्रयास की प्रशंसा की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ