जालौन में दिल दहला देने वाली घटना, जहां छुट्टी पर घर लौटे सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी को बचाने दौड़ा पति भी हादसे का शिकार हो गया। जानिए पूरी कहानी।
जालौन में दर्दनाक हादसा: छुट्टी पर घर आए सिपाही के सामने पत्नी ने तोड़ा दम, खुद भी घायल
जालौन।रविवार की सुबह जालौन की राधे कॉलोनी उस वक्त मातम में डूब गई, जब एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
छुट्टी पर आया था पति, खुशी की जगह मातम बिछा
जानकारी के मुताबिक, विवाहिता का पति, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है, कुछ दिन पहले ही नोएडा से 7 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन किसी को क्या पता था कि चंद दिनों में सब कुछ तबाह हो जाएगा।
जान बचाने की कोशिश में खुद हादसे का शिकार हुआ पति
बताया जा रहा है कि विवाहिता ने घरेलू कलह से तंग आकर घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। कमरे में सो रहे पति की जब नींद खुली, तो उसने पत्नी को फंदे पर लटकता देखा। बदहवासी में वह पत्नी को बचाने दौड़ा, लेकिन इसी हड़बड़ी में छत से नीचे गिर गया। इस भीषण गिरावट में उसके हाथ और कमर की हड्डियां बुरी तरह टूट गईं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल विवाहिता के शव को नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल पति को भी गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
कारणों की गहन जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। विवाहिता के मायके पक्ष को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शहर में पसरा मातम, हर आंख नम
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में गम का माहौल है। छुट्टी पर घर आए सिपाही की दुनिया उजड़ गई और वह खुद भी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। जो परिवार खुशियों की उम्मीद में बेटे को घर बुला रहा था, अब वही परिवार शोक में डूबा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ