अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में जूस पार्टी का आयोजन किया गया ।
26 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में उप प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार श्रीवास्तव तथा विद्यालय की कक्षा अध्यापिकायें पूनम चैहान, नीलम श्रीवास्तव व अर्चना श्रीवास्तव की संरक्षता में प्राइमरी वर्ग कक्षा-नर्सरी से कक्षा-यू0केे0जी0 द्वारा जूस पार्टी का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर सभी बच्चे अपने साथ जूस, सिपर, स्ट्रा, नीबू, खीरा, अनार लेकर आये । कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को ताजे फलों के रस के महत्व को बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान कक्षा अध्यापिका पूनम चैहान ने बच्चों को ताजे फलों के रस के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी। बच्चों को बताया कि जूस पीने से शरीर में ताजगी आती है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़त्ी है तथा गर्मी के मौसम में शरीर हाइडेट रहता है। कक्षा अध्यापिका नीलम श्रीवास्तव ने बच्चों को यह समझाया कि प्राकृतिक फलों से प्राप्त रस हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। यह शरीर को ऊर्जावान बनाता है, गर्मी में ताजगी प्रदान करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ जूस पिया और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने बच्चों को पोषण के महत्व को समझाने के साथ-साथ उन्हें सामाजिकता और सहभागिता का भी पाठ भी पढ़ाया। सभी बच्चों ने अत्यंत आनंदित होकर इस जूस पार्टी का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि विद्यालय परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सफल प्रयास किया। इस प्रकार जूस पार्टी का आयोजन न केवल मनोरंजक रहा बल्कि शैक्षिक दृष्टिकोण में भी अत्यंत सफल रहा। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं में किरन मिश्रा, उर्वशी शुक्ला, मोहनी जायसवाल, नाजिया, रीतू श्रीवास्तव, रेसू तिवारी आदि उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ