Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ससुराल बुलाने गया युवक संदिग्ध हालात में फांसी पर लटका मिला, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

लखीमपुर खीरी: पत्नी को लाने ससुराल गया युवक रमन राज संदिग्ध हालत में आम के पेड़ से लटका मिला। परिवार ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस जांच जारी।



ससुराल बुलाने गया था युवक, लौटकर आयी उसकी लाश! आम के पेड़ से लटका मिला शव, घर में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी :एक घर में खुशियों की आस थी, लेकिन लौट आई मातम की चादर। भीरा थाना क्षेत्र के अंबारा गांव में शनिवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। अपने ससुराल पत्नी को मनाकर वापस लाने गया 21 वर्षीय युवक रमन राज अब कभी लौट नहीं सकेगा - क्योंकि उसकी लाश गांव के एक आम के पेड़ से संदिग्ध हालात में लटकी हुई मिली।


मैलानी थाना क्षेत्र के कुकरा निवासी रमन राज तीन दिन पहले गोंडा से मजदूरी कर लौटा था। फिर अपनी बहन के गांव पसियापुरवा में दो दिन रुकने के बाद शुक्रवार को वह पत्नी सोढ़ी को घर लाने के इरादे से अंबारा पहुंचा। दिनभर फूफा शारदा के घर धान की रोपाई में मदद करने के बाद, रात को वह अपनी पत्नी से मिलने गया। पत्नी के मुताबिक, रमन देर रात शौच के बहाने निकला और फिर कभी नहीं लौटा।


सुबह जो हुआ, उसने सभी के पैरों तले जमीन खिसका दी।

ससुराल से महज 200 मीटर दूर एक आम के पेड़ से रमन का शव शर्ट के फंदे से लटका मिला। आस-पास बाजरे के खेत में संघर्ष के निशान, बिखरी हुई चप्पलें, फटी टी-शर्ट और लोवर... हर निशानी चीख-चीख कर कुछ और कहानी बयां कर रही थी। खास बात ये कि गले में बंधी शर्ट रमन की नहीं थी, जिससे परिवार वालों का शक और भी गहरा गया।


परिवार का आरोप:

रमन के बड़े भाई ने बताया कि रमन और सोढ़ी ने प्रेम विवाह किया था। हालांकि शादी के बाद से ही रिश्ते सामान्य नहीं रहे। कई बार रमन को धमकियां मिली थीं कि अगर वह ससुराल आया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। भाई का आरोप है कि रमन की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है ताकि सबूत मिटाए जा सकें।


पत्नी का दर्द भी छलका:

रोते हुए पत्नी सोढ़ी ने बताया कि उस रात वह काफी देर तक रमन का इंतजार करती रही, फिर सोचकर सो गई कि शायद वह फूफा के घर रुक गया होगा। पर सुबह जब खबर आई, तो खुद पर लग रहे आरोपों से डरी-सहमी वह भी कुछ कहने की हालत में नहीं रही।


थाना भीरा पुलिस सक्रिय:

भीरा थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। उधर, रमन के घर में जवान बेटे की मौत ने कोहराम मचा दिया है। बूढ़े मां-बाप की आंखें अब बेटे के इंसाफ के लिए टकटकी लगाए बैठी हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे