Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

यूट्यूबर प्रेमी के साथ पत्नी ने की पति की हत्या, चुन्नी से गला घोंट कर शव नाले में फेंका

हरियाणा के भिवानी में पत्नी ने यूट्यूबर प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। CCTV फुटेज में बाइक से शव ले जाते हुए हुए कैद, पुलिस ने रवीना को गिरफ्तार किया।



"चुन्नी बनी मौत की डोरी: यूट्यूबर प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या, CCTV से खुला क़त्ल का राज!"

 हरियाणा।बेवफाई का अंजाम इस कदर होगा, किसी ने सोचा भी न था। एक ओर पत्नी के रील्स बनाने का शौक, दूसरी ओर यूट्यूबर प्रेमी से बढ़ता रिश्ता... और जब पति आ गया बीच में, तो रच दिया गया कत्ल का वो खौफनाक खेल, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया।


25 मार्च की रात: रील्स से रची रील लाइफ मर्डर की स्क्रिप्ट


भिवानी के पुराना बस स्टैंड के पास गुजरों की ढाणी में रहने वाले 35 वर्षीय प्रवीण की 2017 में रेवाड़ी जिले के जुड़ी गांव की रवीना से शादी हुई थी। दोनों का एक 6 साल का बेटा मुकुल भी है। रवीना को सोशल मीडिया और रील बनाने का जुनून था, जबकि प्रवीण शराबी और शक करने वाला पति। यही विरोधाभास उनके रिश्ते को धीरे-धीरे खत्म कर रहा था।


करीब डेढ़ साल पहले रवीना की पहचान यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले हिसार के प्रेमनगर निवासी सुरेश से हुई। दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और मुलाकातें अब छुप-छुपकर नहीं, बल्कि रिश्तों के खिलाफ साजिशों में बदलने लगी थीं।


पति ने पकड़ लिया रंगे हाथ, फिर रची गई 'चुन्नी से मौत' की साजिश


25 मार्च को प्रवीण ने रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। झगड़ा हुआ, बहस हुई, मगर उस रात किसी को नहीं पता था कि सुबह किसका सूरज नहीं उगेगा। रवीना ने चुन्नी से गला घोंटकर पति की हत्या कर दी और फिर सुरेश की मदद से प्रवीण के शव को बाइक पर लादकर दिनोद रोड के एक गंदे नाले में फेंक दिया।


CCTV फुटेज बना कातिलों की चाभी


28 मार्च को प्रवीण का शव मिला। रवीना ने लापरवाही से पति के लापता होने की अनभिज्ञता जताई, मगर प्रवीण के परिवार ने खुद CCTV फुटेज खंगाल डाले। एक फुटेज में रवीना और एक हेलमेट लगाए युवक (सुरेश) को बाइक पर शव ढोते हुए देखा गया। शक यकीन में बदला और पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया।


पुलिस पूछताछ में टूटा रवीना का हौसला, उगला क़त्ल का राज


पुलिस पूछताछ में रवीना ने सारा राज उगल दिया,कैसे पति के अवरोध बनते ही उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची, और कैसे एक चुन्नी को हथियार बनाकर उसका जीवन खत्म कर दिया। सुरेश अभी पुलिस रिमांड में है, जबकि रवीना को जेल भेजा जा चुका है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे