Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सड़क हादसे में तीन की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां चंद मिनटों में मातम में बदली

इटावा में एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब बारात की तैयारी से लौटते वक्त हुई बाइक टक्कर में मासूम समेत तीन की मौत हो गई। हादसे की कहानी रुला देगी।



इटावा में भीषण सड़क हादसा: मासूम की मौत से टूटा परिवार, बारात की खुशियां बदल गईं मातम में

इटावा | उत्तर प्रदेश:इटावा के सहसों थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक ऐसी दर्दनाक घटना घटी, जिसने एक हंसते-खेलते परिवार को पल भर में बिखेर दिया। बारात की खरीदारी कर लौट रहे चाचा और उसका मासूम भतीजा सड़क हादसे का शिकार हो गए। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की जान चली गई, जिनमें एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है।


यह हादसा तब हुआ जब दीपू सविता (28) अपने गांव बिहार (थाना बिठौली) से अपनी भाभी संध्या देवी (30) और भतीजे अनुराग बाबू (8) के साथ हेमंतपुर बाजार से बच्चे की शेरवानी के लिए जूते बदलवाने गए थे। दरअसल, रविवार को उनके भतीजे की बारात जालौन के माधवगढ़ जानी थी, लेकिन जूती का साइज सही न आने के कारण वे लगातार दो दिन बाजार के चक्कर काट रहे थे। शनिवार को आखिरकार उन्होंने तय किया कि बच्चे को साथ ले जाकर ही जूते बदलवाए जाएं।

जूते तो मिल गए, लेकिन किसे पता था कि लौटते वक्त मौत उनका इंतजार कर रही है।


दूसरी ओर, नगला चौप गांव के रहने वाले अभिषेक यादव (28) और कमल यादव (28) भी अपनी बाइक से जालौन से निमंत्रण खाकर वापस लौट रहे थे। तभी फूप चौरेला मार्ग पर दोनों बाइकों में इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई कि अनुराग बाबू और अभिषेक यादव की मौके पर ही मौत हो गई।


दीपू, संध्या और कमल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सीएचसी राजपुर, फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने कमल यादव को भी मृत घोषित कर दिया। अब दीपू और संध्या देवी की हालत नाजुक है, उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।


जब ये खबर गांव पहुंची, तो बारात की तैयारियों में जुटे लोगों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। जिस घर में शहनाइयां गूंजने वाली थीं, वहां अब मातम पसरा है। छोटे-छोटे कपड़े और नन्हीं जूतियां अब किसी को रुला देने के लिए काफी हैं।


पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी चकरनगर ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और यदि परिजन शिकायत देते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे