गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र में शराब के नशे में धुत युवक 132 केवी खंभे पर चढ़ गया और तारों के बीच लेटकर मचाया हाई वोल्टेज ड्रामा। गनीमत रही कि बिजली सप्लाई बंद थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
गोंडा में हाई वोल्टेज ड्रामा: शराब के नशे में युवक 132 केवी के खंभे पर चढ़ा, तारों के बीच लेटकर बोला: "मैं उड़ जाऊंगा!"
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा जनपद के नवाबगंज इलाके से एक ऐसा नज़ारा सामने आया जिसने लोगों की सांसें थाम दीं। गुरुवार शाम करीब पांच बजे दुर्गा गंज माझा गांव में एक युवक शराब के नशे में धुत होकर 132 केवी की हाई वोल्टेज लाइन वाले बिजली के खंभे पर चढ़ गया। हद तो तब हो गई जब वह तारों के बीच लेटकर स्टंट करने लगा, मानो कोई फिल्मी सीन चल रहा हो।
भीड़ देखती रह गई, युवक करता रहा तमाशा
सड़क किनारे लगे खंभे पर युवक की ये हरकत देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों ने नीचे से चिल्ला-चिल्लाकर समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन नशे में धुत युवक कहां सुनने वाला था? वह बार-बार चिल्लाकर कुछ अजीबोगरीब बातें कर रहा था।
बिजली सप्लाई बंद थी, वरना हो जाता बड़ा हादसा
खुशकिस्मती रही कि घटना के समय लाइन में बिजली सप्लाई बंद थी, वरना युवक की जान पर बन सकती थी। खंभे की ऊंचाई और तारों के बीच उसकी हरकतों ने हर किसी की धड़कनें बढ़ा दी थीं।
पुलिस ने भी समझाया, लेकिन फिर...
सूचना मिलने पर नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने खुद युवक को नीचे उतरने के लिए काफी देर तक समझाया, लेकिन नशे में वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। कुछ देर तक तारों पर झूलने और स्टंट करने के बाद वह अचानक नीचे कूदा और वहां से फरार हो गया।
नाम-पता अब तक रहस्य बना हुआ है
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक आस-पास के इलाके का नहीं लग रहा था। वह खंभे पर चढ़ने से पहले सड़क पर झूमते हुए घूम रहा था। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो सकी है और वह कौन था, इसका पता लगाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ