उत्तर प्रदेश के गोंडा में टेलर की पत्नी अधेड़ प्रेमी संग मासूम बच्ची को लेकर फरार हो गई। मोहब्बत और धोखे की इस सच्ची कहानी ने पूरे मोहल्ले को हैरान कर दिया।
"टेलर मास्टर की मोहब्बत को सिलाई की तरह उधेड़ गई उसकी ही पत्नी – मासूम बच्ची के साथ अधेड़ प्रेमी संग फरार!"
गोंडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की नींव पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। एक टेलर मास्टर की पत्नी, जो चार बच्चों की मां है, 53 वर्षीय अधेड़ प्रेमी के साथ अपनी मासूम बच्ची को लेकर फरार हो गई।
यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि यूपी के गोंडा जिले की हकीकत है-नगर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज चौकी इलाके में रहने वाले दर्ज़ी का जीवन उस वक्त तहस-नहस हो गया, जब उसकी 30 वर्षीय पत्नी अचानक बाजार जाने का बहाना बनाकर घर से निकली… और फिर कभी लौटकर नहीं आई।
लेकिन कहानी में सबसे दर्दनाक मोड़ तब आया, जब वो अपनी 3 साल की मासूम बच्ची को भी साथ ले गई-जो न तो बोल सकती है, न सुन सकती है।
"मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी दुनिया ही मुझसे छीन ली जाएगी…" - ये कहना है उस टूट चुके पति का, जिसकी आंखें अब हर वक्त दरवाजे पर टिकी रहती हैं।
5 दिन पहले टूटा मोहब्बत का भ्रम
पति का कहना है कि उसे इस गुप्त प्रेम कहानी की भनक हाल ही में लगी। पत्नी का 53 वर्षीय इकबाल नामक अधेड़ से चक्कर चल रहा था, जो अक्सर ग्राहक बनकर सिलाई करवाने आता था। रमजान के दौरान तो वह देर रात तक उनके घर रुकने लगा था-सहरी वहीं करता और बच्चों के उज्जवल भविष्य के ख्वाब दिखाता।
लेकिन उसे क्या पता था कि यही शख्स उसके घर की खुशियों को निगल जाएगा। जब पति ने पत्नी के इकबाल से मिलने पर रोक लगाई, तो वो कुछ दिन घर नहीं आया… लेकिन फिर 17 अप्रैल की शाम, पत्नी बाजार जाने की बात कहकर निकली और मासूम बच्ची को भी साथ ले गई।
प्यार या धोखा? अधेड़ प्रेमी की कहानी भी चौंकाती है
इकबाल खुद एक दुखियारा पिता है-उसकी पत्नी दो महीने पहले चल बसी थी। लेकिन अब वही शख्स तीन बच्चों का बाप होकर भी चार बच्चों की मां को अपने साथ लेकर फरार हो गया।
पति का सवाल सिर्फ एक है:
"मुझे अपनी पत्नी से ऐसी बेवफाई की उम्मीद नहीं थी। वो बच्ची जो बोल नहीं सकती, सुन नहीं सकती, वो मेरी जान थी। उसे भी अपने साथ ले गई"
अब पीड़ित दर्ज़ी इंसाफ मांग रहा है। वह चाहता है कि आरोपी प्रेमी को कड़ी सजा मिले और उसकी पत्नी बच्ची को लेकर वापस लौटे।
पुलिस में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन पूरे मोहल्ले में सिर्फ एक ही चर्चा है-"मोहब्बत में यूं मासूमियत को बीच में क्यों घसीटा?"
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ