Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP: हेड कांस्टेबल और किरायेदार का प्यार बना जहर-शादी के दो महीने बाद पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा, अब दोनों रफूचक्कर!

 हापुड़ की महिला कांस्टेबल निर्मला और संविदा कर्मी नवीन का अफेयर पुलिस थाने तक पहुंचा। पत्नी नेहा ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा, फिर हुआ ऐसा खुलासा कि गांव से लेकर थाना हड़कंप मच गया। वही दोनों की तस्वीरें और मामला एफआईआर कॉपी के साथ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।



पूरा मामला – प्यार, धोखा और पुलिस का ड्रामा:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक ऐसा लव ट्रायंगल सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां किरायेदार और मकान मालिक के बीच इश्क का ऐसा रिश्ता बना कि एक शादी टूटी, दूसरी छिपकर हुई और अब दोनों प्रेमी जोड़े फरार हैं। लेकिन कहानी सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती...

शुरुआत प्यार से...

कहानी शुरू होती है हेड कांस्टेबल निर्मला से, जो हापुड़ के वन स्टॉप सेंटर में तैनात हैं। कुछ महीने पहले वह नवीन, जो बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है, के घर किराए पर रहने आई थीं। निर्मला के आने के साथ ही नवीन के दिल में तूफान उठ गया। पहले हल्की-फुल्की बातचीत हुई, फिर इश्क़ परवान चढ़ा। लेकिन मोहब्बत की ये आग अब धीरे-धीरे सब कुछ जलाने वाली थी।

इश्क में मकान बदला, मगर आशिक नहीं...

जैसे ही मोहल्ले में कानाफूसी शुरू हुई, निर्मला ने मकान बदल लिया। लेकिन दिल का मकान वहीं रह गया-नवीन के पास। इस बीच, 16 फरवरी 2025 को नवीन की शादी हो गई नेहा नाम की लड़की से। शादी धूमधाम से हुई, लेकिन हनीमून पीरियड से पहले ही नेहा को अपने पति के बर्ताव पर शक होने लगा।

शक की सुई, जासूसी और फिर विस्फोटक खुलासा...

नेहा को ये बात हजम नहीं हो रही थी कि उसका पति हर दिन कोई न कोई बहाना बनाकर गायब क्यों हो जाता है। कई दिनों तक नेहा ने पीछा किया और फिर 16 अप्रैल की रात को करीब 9 बजे वह उस मकान पर पहुंची, जहां उसका पति छुपा बैठा था-कांस्टेबल निर्मला के साथ!

112 नंबर पर कॉल हुई, पुलिस पहुंची, और दोनों को रंगे हाथ थाने लाया गया। लेकिन असली धमाका तो वहां हुआ...

थाने में खुला राज-'मैं तो पहले से शादीशुदा हूं!'

थाने में निर्मला ने जो कहा, उसने सबको चौंका दिया। उसने पुलिस को बताया कि मार्च 2025 में वह और नवीन मंदिर में शादी कर चुके हैं! जबकि ना नवीन ने पहली पत्नी नेहा को तलाक दिया था और ना ही निर्मला ने अपने पहले पति से रिश्ता तोड़ा।

जी हां! निर्मला की शादी हुए 18 साल बीत चुके हैं, उसका पति किसान है और उसके तीन बच्चे भी हैं।

पत्नी से पैर पकड़वाए, धमकी दी, अब फरार...

नेहा का आरोप है कि शादी के बाद नवीन उसे निर्मला के पैरों में गिराकर माफ़ी मंगवाता था। वह कहता था, “एक को मेरठ रखूंगा, एक को गांव में-दोनों मेरी बीवी रहेंगी।”

अब स्थिति ये है कि नेहा ने केस दर्ज करवा दिया है, और नवीन व निर्मला दोनों फरार हैं। नेहा का कहना है कि दोनों आत्महत्या की धमकी देकर उसे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस के लिए चुनौती, समाज के लिए सवाल

एक पुलिसकर्मी और एक संविदा कर्मी के बीच ऐसा रिश्ता, जिसमें एक शादीशुदा महिला दूसरी शादी करती है, वहीं पति पत्नी को छोड़कर प्रेमिका को चुनता है-ये मामला कानून, नैतिकता और समाज तीनों के लिए बड़ा सवाल बन गया है।

अब देखना यह है कि हापुड़ पुलिस इस प्रेम त्रिकोण की इस उलझन को कैसे सुलझाती है। फिलहाल दोनों के गायब होने से मामला और भी रहस्यमय हो गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे