Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कटेश्वरनाथ धाम में धर्मशाला निर्माण का छत कार्य पूर्ण, बाबा गिरी ने भक्तों से सहयोग की अपील

गोंडा के झिलाही स्थित बाबा कटेश्वरनाथ धाम में धर्मशाला निर्माण का छत कार्य सम्पन्न। बाबा किशन लाल गिरी ने भक्तों से निर्माण कार्य में सहयोग की भावभरी अपील की।



कटेश्वरनाथ धाम में धर्मशाला निर्माण का छत कार्य पूर्ण: बाबा किशन लाल गिरी ने की सभी भक्तों से सहयोग की अपील

भोलेनाथ की कृपा और ग्रामवासियों के सहयोग से आगे बढ़ा आस्था का यह पवित्र कार्य, अब भी है ज़रूरत जनसहयोग की

कृष्ण मोहन 

गोंडा।मनकापुर विकास खंड के झिलाही क्षेत्र में स्थित बाबा कटेश्वर नाथ धाम कटका में इन दिनों भक्तिभाव और जनसहयोग की मिसाल पेश की जा रही है। बाबा भोलेनाथ की कृपा और स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से यहां बन रही धर्मशाला का छत कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है।


श्रद्धा और समर्पण से हो रहा निर्माण


धाम में मौजूद बाबा किशन लाल गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “यह कार्य भोलेनाथ की इच्छा से प्रारंभ हुआ था और अब उनके आशीर्वाद से इसमें निरंतर प्रगति हो रही है। छत निर्माण कार्य पूरा हो गया है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ शेष है- जैसे फर्श, दीवारों की फिनिशिंग, दरवाजे-खिड़की और रसोईघर आदि का निर्माण।”


सभी श्रद्धालुओं से विशेष निवेदन


बाबा किशन लाल गिरी ने समस्त शिवभक्तों, ग्रामवासियों और समाजसेवियों से अपील की है कि इस पवित्र और पुण्य कार्य में जितना हो सके उतना सहयोग करें। चाहे श्रमदान हो, आर्थिक सहयोग हो या सामग्री का दान - हर छोटी-बड़ी मदद इस नेक काम को पूरा करने में सहायक बनेगी।


धार्मिक और सामाजिक एकता की मिसाल


कटेश्वरनाथ धाम न सिर्फ एक आस्था का केंद्र है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए धार्मिक एकता और सामाजिक समर्पण का प्रतीक भी बनता जा रहा है। धर्मशाला निर्माण के इस प्रयास से तीर्थ यात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे