गोंडा के कुन्दुरखी बजाज शुगर मिल पर ₹20.93 करोड़ गन्ना मूल्य बकाया, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्त नोटिस जारी कर भुगतान का निर्देश दिया। कार्रवाई की चेतावनी।
20 करोड़ से ज़्यादा बकाया: गन्ना किसानों के समर्थन में डीएम का बड़ा एक्शन, चीनी मिल को भेजा नोटिस
जिले में किसानों के हक़ के लिए कड़ा रुख अपनाया गया, बजाज शुगर मिल पर कार्रवाई की तलवार लटकी
कृष्ण मोहन
गोंडा।किसानों को उनका हक़ दिलाने के लिए गोंडा प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कुन्दुरखी स्थित बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल को ₹20.93 करोड़ गन्ना मूल्य बकाया के मामले में सख्त नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने चेताया है कि यदि तत्काल भुगतान नहीं किया गया, तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिर्फ 23% भुगतान, बाकी सब फंसा
पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना मूल्य के ₹27.33 करोड़ में से अभी तक सिर्फ ₹6.39 करोड़ का भुगतान हुआ है। यानी केवल 23.41% किसानों को पैसा मिला, जबकि बाकियों का हक अब तक लटका हुआ है।
विकास अंशदान की स्थिति और भी खराब है - ₹413.39 लाख में से ₹403.39 लाख अब तक बकाया है।
कानूनी प्रावधानों का भी उल्लंघन
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश गन्ना अधिनियम, 1953 के अनुसार, गन्ना आपूर्ति के 14 दिन के भीतर भुगतान करना अनिवार्य है। लेकिन न मिल ने बैंक से कैश क्रेडिट ली, न ही चीनी को गिरवी रखकर एडवांस की व्यवस्था की - जो धारा 17(5) के अंतर्गत अनिवार्य है।
सख्त चेतावनी: अब नहीं चलेगी मनमानी
जिलाधिकारी ने चेताया कि यदि भुगतान में और देर हुई, तो बजाज शुगर मिल प्रबंधन को कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा। इस नोटिस से गन्ना किसानों में उम्मीद की नई किरण जागी है, जो महीनों से अपने मेहनताने का इंतज़ार कर रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ