Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर में खेत की रखवाली कर रहे किसान पर सांड ने बोला जानलेवा हमला, मौत से गांव में मचा कोहराम

गोंडा के कुंजलपुर गांव में एक किसान पर सांड ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सांड की पटक-पटक कर हत्या से पूरे गांव में मातम पसर गया। प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद बीमा राहत का भरोसा दिलाया।



सांड़ की सनक और किसान की सिसकती साँसे: खेत की रखवाली कर रहे हनुमान की दर्दनाक मौत


गोंडा जिले के मनकापुर क्षेत्र से एक ऐसा हादसा सामने आया है, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। गुरुवार की शाम जब गांव के 40 वर्षीय किसान हनुमान साहू अपने खेत में लगी फसल की रखवाली के लिए निकले, तब शायद किसी ने नहीं सोचा था कि वह लौटकर कभी नहीं आएंगे।


कहानी खेत की रखवाली की थी, लेकिन अंत बना दर्द की कहानी।


हनुमान खेत में एकांत में थे, तभी अचानक एक बेकाबू सांड ने उन पर हमला कर दिया। खेत में छाई हल्की चुप्पी अचानक चीख-पुकार में बदल गई। पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने दौड़कर हनुमान को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।


सांड ने किसान को बुरी तरह पटक-पटक कर मार डाला।


जिस तरह से सांड ने हमला किया, उसे देखकर गांव में दहशत फैल गई। किसी ने नहीं सोचा था कि एक सीधा-सादा किसान यूं सांड के क्रोध का शिकार बन जाएगा। गांव वालों का कहना है कि सांड कई बार पहले भी लोगों को दौड़ा चुका था, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।


कोहराम और कार्रवाई:

घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। पत्नी की चीखें, बच्चों की सिसकियां और बूढ़ी मां की टूटी आवाज़ ने माहौल को और भी भारी कर दिया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


क्या किसान को मिलेगा न्याय?

लेखपाल देवव्रत व्यास ने बताया कि मृतक के परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत राहत दिलाने की सिफारिश की जा रही है। वहीं गांव वालों ने प्रशासन से क्षेत्र में घूम रहे आक्रामक पशुओं को तत्काल हटाने की मांग की है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे